अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

I.A.S.I.H top 2013 ( टॉप १० हिंदी ब्लोगेर्स , हिंदी सोंग्स , टॉप वालपेपर्स , टॉप १० फ्री pc softwares वेबसाइट लिंक्स ) और ?

==============================================================================

==============================================================================

information and solutions की तरफ से आपको आपके परिवार को नव वर्ष २०१४ की हार्दिक शुभकामनाए  !

==============================================================================

नमस्कार , प्रिय मित्रों , ब्लॉगरों व पाठकों ⓘ.ⓐ.ⓢ.ⓘ.ⓗ ब्लॉग में आप सबका हार्दिक स्वागत हैं , बीते वर्ष २०१३ की कुछ उपलब्धियों के साथ मैं आशीष भाई उपस्थित हूँ , कुछ २०१३ के टॉप सामग्रियों को लेके , ये वो चीजें हैं जिसको वर्ष २०१३ में पब्लिक ने सराहा हैं , और कुछ मेरी पसंद का भी - आइये तो एक नज़र देते हैं कि क्या सामग्रियां हैं ये ?

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

कंप्यूटर क्या है ? ( what is the computer ?)

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

  कंप्यूटर क्या है ? ( what is the computer ?)  

" कंप्यूटर " इस शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के शब्द " कंप्यूट " ( compute ) से हुई है ,इस शब्द का मतलब है गिनती अथवा गणना करना | इसको इस तरह से भी समझ सकते है कि , कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक युक्ति ( device ) है , जो कि दिये गए निर्देशन के आधार पर सूचना को संसाधित ( process ) करता है , व इकठ्ठा करता है , यानी की ये एक ऐसी स्वचालित मशीन है जो कि तीव्र गति से कार्य करता है और कोई गलती नहीं करता है , इसकी छमता सीमित होती है , कंप्यूटर की स्मरण शक्ति आम मनुष्य की तुलना में उच्च होती है

मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग ७

========================================================================
घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग ७  की पोस्ट पे आप सबका स्वागत है , पिछली वाली पोस्ट पे हमने बात की थी , बाल लम्बे होने के घरेलू नुस्खे की , आप यहाँ पे क्लिक करके वो पोस्ट देख सकते हैं , आप सबने इस पोस्ट को सराहा इसके लिए धन्यवाद , तो आइये अब बात करते हैं सीधे इस पोस्ट की यानी की घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग - ७ की ।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

रविवार, 22 दिसंबर 2013

कंप्यूटर है ! - तो ये मालूम ही होगा - भाग - १

============================================================================================================================================================

कंप्यूटर है ! - तो ये मालूम ही होगा - भाग - १


प्रिय मित्रों व पाठकों , पहले तो आपको  ये बतादूं कि इस पोस्ट का नाम ये इस लिये पड़ा क्योंकि ये जो भी जानकारियाँ हैं , ये कहीं न कहीं कंप्यूटर से सम्बंध रखती है , और महत्वपूर्ण होने के कारण मैं अपने पाठकों व मित्रों से दूर न रख पाया , तो समय का ध्यान रखते हुए ध्यान देते हैं इन महत्वपूर्ण जानकारियों पर --:



मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

जानिये कैसे करें फेसबुक व जीमेल रिमोट लॉग आउट

========================================================================
  कैसे करें फेसबुक व जीमेल रिमोट लॉग आउट ?

जी हाँ , अगर किसी वजह व कारण वश आप काम काज में व्यस्त होकर किसी वजह से अपने मोबाइल व पीसी पर अपना फेसबुक या जीमेल अकाउंट लॉग आउट करना भूल गए हैं तो , कहीं व किसी भी नेटवर्किंग डिवाइस के द्वारा कभी भी रिमोट लॉग आउट फीचर का उपयोग कर आप अपने फेसबुक अकाउंट को बंद कर सकते हैं। और यही नहीं अपने जीमेल अकाउंट को साइन आउट ऑल अदर सेशन कर सकते हैं , तो देर किस बात की आइये जानते हैं कैसे करें रिमोट लॉग आउट-



शनिवार, 14 दिसंबर 2013

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - ६

========================================================================
घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - ६ की पोस्ट पे आपका हार्दिक स्वागत हैं , मित्रों व पाठकों आज की पोस्ट रिश्ता लगभग लगभग महिलाओं से जुड़ा हुआ है , केवल महिलाओं से जुड़ा हुआ है ये कहना गलत होगा , क्योंकि ये ऐसी समस्या ही हैं , जो लगभग हर वर्ग से जुड़ी हुई हैं , तो प्रश्न इस बात का आता है , कि क्या है ये समस्या ? आइये जान भी लेते हैं ।

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●




 समस्या --  बाल बहुत छोटे हैं , कैसे लम्बे हों ? क्या बाल लम्बे करने का कोई उपाय है ?




समाधान --  हमारा कहना हाँ , बालों को लम्बे करने के तमाम उपाय उपचार नुस्खे हैं , जिसमें से सरल व प्रमुख ४ उपचार नुस्खे लेकर आया हूँ , आशा हैं ये कि ये आपके काम के साबित हों , तो समय का ध्यान रखते हुए , बात करते है आज के उपचार नुस्खे की ---!!!




शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

अपने ब्लॉग के लेख को कॉपी होने से कैसे बचाएं !

अपने ब्लॉग में दिए गये लेख को नकल से  कैसे बचाएं , हम जानते है , आप सभी ब्लॉगर बन्धु अपने ब्लॉग से बहुत प्यार करते है , और अपने ब्लॉग पे दिए गये लेख पर बड़े दिल से मेहनत करते है , इसके साथ साथ वो तमाम जतन करते है , जिससे की पाठक गण आपके प्यारे ब्लॉग तक पहुँचे , और पाठक भी बड़ी उम्मीद से आपके ब्लॉग पर पहुँचता हैं। लेकिन आपके जैसे पाठ या लेख को देखकर वह भ्रमित हो जाता है जिससे कि आपके और पाठक के मन में निश्चय ही गिरावट आ जाती हैं , प्रिय ब्लॉगर मित्रों आज मैं आपके लिए , एक छोटा सा मगर लेटेस्ट कोड लेकर आया हूँ , जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग के पाठ या लेख को नकल करने से बचा सकते है , ये कोड मैंने भी अपने ब्लॉग पर आज से दो तीन महीने पहले इस्तेमाल किया था अब तो ये भी भूल गया कि ये मिला कहाँ से , मगर है बहुत काम का , दो ब्लागरों ने मेल के जरिए मुझसे ये सवाल पूछा था , तो आसानी से इसका इस्तेमाल करिए और अपने लेख को नकल व चोरी से बचाएं , तो करना क्या है , ज्यादा कुछ नहीं बस --- _________________________________________________________________________________

मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

प्रतिभागी - श्री राजेश कुमार मिश्रा ( आयुर्वेदाचार्य )

            राजेश कुमार मिश्रा ( आयुर्वेदाचार्य )
 ==================================================

मैं राजेश कुमार मिश्रा ( आयुर्वेदाचार्य ) सचिव आयुर्वेद अनुसंधान केन्द्र लखनऊ मंडल उ० प्र० पुत्र स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल मिश्रा विधिस्नातक ( एम० ए० , एल एल बी ) एवं आयुर्वेद ज्ञानी ( विरासत में मिला ज्ञान ) एवं पितामह स्वर्गीय श्री कालीचरण मिश्रा , आयुर्वेद रत्न , राजवैद्य , ज्योतिष ज्ञानी पितामह के सानिध्य में एवं बडों की प्रेरणा से ज्ञान एवं निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ दिल्ली से आयुर्वेदाचार्य की उपाधि ग्रहण करते हुए नित नवीन आयुर्वेद अनुसंधान करते हुये असाध्य रोगों की चिकित्सा में अनवरत कार्यशील हूँ , मंत्र चिकित्सा , सुगंध चिकित्सा , आयुर्वेद औषधि चिकित्सा , मस्तक रेखा एवं हस्त रेखा छाप ( हथेली की छाप ) द्वारा व्यक्ति के भविष्य का ज्ञान , सेक्स प्रोब्लम ( इन्पोटेन्ट ) , इन्फर्टिलिटी ( निसंतान स्त्री पुरुष ) साइकोलोजिकल काउन्सलर , सचिव विश्व सीनियर सिटिजेन वेलफेयर परिषद एवं विश्व मानव स्वास्थ्य सेवा परिषद की स्थापना की इच्छा।

===============================================================================================

शनिवार, 30 नवंबर 2013

अपने ब्लॉग या वेबसाइट की कीमत जाने व खरीदें बेचें !

========================================================================


कुछ लोगों के लिये हमेशा एक सवाल बहुत काम का होता है , ख़ास तौर से उनके लिये जिनके खुद के ब्लॉग या वेबसाइट होती है कि , मेरी ब्लॉग या वेबसाइट की कीमत कितने की होगी , लेकिन केवल अनुमान लगाने से क्या होगा ? , ये सवाल तो लगभग लोगों के मन में कभी न कभी आ ही जाता है , मेरे मन में भी आया , खोजना शुरू कर दिया अपने ब्लॉग के लायक गणना करने के लिए इन्टरनेट पे तमाम वेबसाइटों के अध्धयन के बाद ऐसी दो वेबसाइट मिली जिनका परिणाम कुछ हद तक सबसे बेहतर लगा , और सबसे अच्छी बात तो ये है कि इन वेबसाइटों के द्वारा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइटों को बेच या अपने लिये ख़रीद भी सकते है , मेरा परिणाम तो कुछ ख़ास नहीं निकला आप फोटो में देख सकते है , मगर कुछ हद तक राहत तो मिल ही गयी लेकिन ,


========================================================================

सोमवार, 25 नवंबर 2013

तेरा साथ हो , फिर कैसी तनहाई

***************************************************************************************

।। एक तेरा साथ हो , फिर कैसी तनहाई , साथ जो चल दिये ज़रा , तो राहों ने बाँहे फैलायी ।।

।। फिर जो आगे चले अगर , तो तूफ़ां की परवह न कीजिए , टूट कर चूर हो जाएना तूफ़ानेजहाँ , बस इतने पल का साथ हो सके तो दीजिए ।।


शनिवार, 16 नवंबर 2013

प्रश्न ? उत्तर -- भाग - ६

प्रिय पाठकों व मित्रों प्रश्न उत्तर भाग - ५ की पोस्ट की ठीक ठाक सफलता के बाद , पुनः उपस्थित हूँ भाग - ६ की पोस्ट के साथ , आशा है आपने भाग - ५ की पोस्ट देखी ही होगी , अगर नहीं देखी तो यहाँ पे क्लिक करें , मित्रों आज की पोस्ट का सम्बन्ध पूजा पाठ से जुड़ा हुआ हैं। कभी कदार पूजा पाठ व शुभ अवसरों पर , उस कार्य के पूर्व व कार्य के अंत में हमारा सामना एक विशेष प्रकार की ध्वनि से होता हैं। जिसको हिंदू धर्म में शंख के नाम से पुकारा व जाना जाता हैं , हमारी आज की पोस्ट इसी से सम्बन्धित हैं , तो आइये समय का ध्यान रखते हुए सीधे बात करते हैं आज की पोस्ट यानी कि ☞ प्रश्न ☜ की ✔
****************************************************************************************************************************************

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

जानिये क्या है "बमिताल" ?


जानिये क्या है "बमिताल" ?

 जी हाँ अगर आपको इंटरनेट पर सर्फिंग करने में दिक्कतें आ रही है , या फिर इस दौरान संदिग्ध वेबसाइट्स अपने आप खुले ही जा रहे हैं , तो हो सकता है आप स्पैम हमले का शिकार हो गए हों । अपने देश की प्रीमियर साइबर सिक्युरिटी एजेंसी का कहना है कि भारतीय इंटरनेट सिस्टम एक स्पैम हमले का खतरा इस वक्त कुछ दिनों से झेल रहा हैं। यह स्पैम सर्च इंजन के रिक्वेस्ट को हाइजैक करके सर्फिंग की स्पीड कम कर देता है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) एजेंसी ने अपनी हालिया अडवाइजरी में इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि 'बमिताल' नाम का एक ट्रोजन वायरस देश के इंटरनेट नेटवर्क में लगभग रूप से पाया गया है।

शनिवार, 2 नवंबर 2013

दीप दिल से जलाओ तो कोई बात बने


******************************************************************************************

दीप दिल से जलाओ तो कोई बात बने***************** 
ख़ुशियां जो सबके संग बांटो तो अपना आकाश लगे*****************

ख़ुशियां भी ऐसी हो जिसे बांट सके हम सबको*****************
हो प्रेम का ऐसा धागा जो बांध सके हम सबको*****************

शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

8 in 1 प्लेयर डाउनलोड करें

अगर आप एक अच्छा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड व अपने कम्प्यूटर में डालना चाहतें है , जिसमे मतलब भर का सब कुछ मिल जाए , ऐसा सॉफ्टवेयर हो जिसे स्थापित करने के बाद हमें छुट पुट चीजों की जरूरत न पड़े , जो कि फ्री में हो , जिसमें वायरस का ख़तरा ना हो , और साइज़ में छोटा परन्तु काम में बड़ा व अच्छा हो , तो ये समस्या मेरी समझ में  रहनी नहीं चहिये आपको , क्योंकि आज मै आपको एक ऐसा सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हूँ , जो की छोटा होते हुए भी काफी श्रेणियों के साथ आता है , जिसको स्थापित करने की जरूरत नहीं क्योंकि ये portabel है , इसको सॉफ्टवेयर कम प्लेयर जयादा कहेंगे , क्योंकि इसका नाम ही ऐसा है , ( ubiquitous प्लेयर 11. 5  ) यानी की ( सर्वव्यापी प्लेयर 11.5 ) यह सुपर अल्ट्रा मेगा अति तेज पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर, छवि दर्शक , फ़ाइल प्रबंधक , बुकमार्क प्रबंधक , पाठ संपादक , कैलकुलेटर , के साथ आता है तथा और भी कई खूबियों इसमें शामिल हैं
****************************************************************************************************************************

सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

प्रश्न ? उत्तर भाग - ५



प्रिय मित्रों प्रश्न ? उत्तर भाग - ५ की पोस्ट पे आपका हार्दिक स्वागत है , मित्रों कभी कदार कुछ शुभ उतसवों पर पूजा पाठ व विशेष विधान के अवसरों पर कुछे कार्यों में ऐसी क्रीयाएं हमारे सामने होती हैं जिनसे हम पहली बार रूबरू हो रहे होते हैं , या फ़िर कई बार रूबरू होते हुए भी जानकारी नही होती कि ये क्या है , क्यों बनाया जाता है , इसका क्या लाभ है ? हमारी आज की पोस्ट इसी बात से सम्बन्ध रखती है , तो आइये आपका समय न बरबाद करता हुए बात करते है सीधे आज की पोस्ट यानी की प्रश्न की !

**************************************************************************************************************************

शनिवार, 26 अक्टूबर 2013

प्रतिभागी - गीतकार के.के.वर्मा " आज़ाद " ---> A tribute to Damini



***************************************************************************************

मै गीतकार के के वर्मा " आज़ाद " इस गीत के जरिये अपने देश की बेटी " दामिनी " को श्रदधान्जली देता हूँ , और मैं क्या कहूँ जब अपने देश के हालात देखता हूँ देश को लूटने वाले मक्कारों को देखता हूँ , इन्साफ करने वालों को बिकते हुए देखता हूँ , गरीबों पे अत्याचार , मासूमों से , बहू बेटियों से बलात्कार ह्त्या करने वाले शैतानों को , अपराधियों को गुंडे भ्रष्ट नेताओं का संरक्षण मिलते देखता हूँ , सुनता हूँ तो मेरा खून खौलने लगता है , अपने जज्बातों को गीतों और कविताओं के जरिये आपको जगाने की भरपूर कोशिश कर रहा हूँ , करता रहूँगा

***************************************************************************************

वहशी दरिन्दों से ख़ुद को बचाकर  रख़ना बहन बेटियों को छुपाकर कह के चली दामिनी आज  मुश्किल है बचाना लाज ,

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

हिंदी टाइपिंग साफ्टवेयर डाउनलोड करें


अब गूगल हिंदी इनपुट की मदद से हिंदी में टाइप करना हुआ आसान , जी हाँ आपने सही पढ़ा ! इस साफ्टवेयर की मदद से अपनी भाषा में कहीं भी लिखें


सबसे पहले में आपको बता दूं कि इस शानदार हिंदी टाइपिंग टूल को मैंने कल ही डाउनलोड किया इससे पहले मैं ऑनलाइन ही अपने ब्लॉग पे गूगल भाई की सहायता से हिंदी टाइपिंग कर पाता था , जिसमें मेरा फालतू वक्त जा रहा था , क्योंकि मेरा नेट कनेक्शन थोड़ा धीमा है , इसके लिए हम गूगल और उनकी समस्त टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं जो कि हमें उन्होंने ये सुविधा फ्री में प्रदान की , बाक़ी हिंदी टूल्स और इसमें ये ऑफलाइन टूल काफी फास्ट है , सरल तरीके से इन्सटाल

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

"टूटे हुए शायर का अरमां" - आशीष अवस्थी

==============================================================================

==============================================================================
एक टूटे हुए शायर का अरमां अभी कुछ बाक़ी है********
 जो पूरे ना हो सके उन सपनों का ख़्वाब अभी कुछ बाक़ी है।

सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

प्रश्न ? उत्तर भाग - ४



प्रिय मित्रों प्रश्न ? उत्तर भाग - ४ की पोस्ट पे आपका एकबार फिरसे स्वागत है , जैसा कि आप जानते है मैंने अपनी पिछली पोस्ट पे आपको शगुन अपशगुन के बारे में जानकारी दी थी , पोस्ट देखने के लिए यहाँ पे क्लिक करें , हमारी आज की पोस्ट इससे कुछ हदतक थोड़ी सी अलग है , तो चलिए अब बात करते है आज की पोस्ट यानी प्रश्न की !

 ↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

फ़ाइल और फ़ोल्डर लॉकर डाउनलोड करें



फ़ाइल और फ़ोल्डर लॉकर अपनी फ़ाइलें, फ़ोल्डर्स और ड्राइव के सभी फ़ाइल और फ़ोल्डर को लॉक या बंद करने के लिए एक छोटा और प्रयोग करने में आसान आवेदन है. यह भी आपको  अपने ड्राइव में से एक को छिपाने के लिए मदद करता है.
फ़ाइल और फ़ोल्डर लॉकर के उपयोग से , आप अपनी ड्राइव या किसी भी डेटा हानि के बिना , प्रारूपित किए NTFS फाइल सिस्टम को अपनी FAT32 ड्राइव में बदल सकते हैं.

********************************************************************************************************************************

रविवार, 13 अक्टूबर 2013

श्री राम तेरे कितने रूप , लेकिन ?


श्री राम तेरे कितने रूप , लेकिन कहीं छांव कहीं धूप
 
फूल एक से , ख़िलन भी एक , लेकिन अनेकों रंगोरूप

श्री राम तेरे कितने रूप , लेकिन कहीं छांव कहीं धूप

बागीचा भी एक , माली भी एक , और तो और  उद्देश्य भी एक , लेकिन अनेकों रंगोरूप
श्री राम तेरे कितने रूप , लेकिन कहीं छांव कहीं धूप


बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

शक्तिस्वरूपा करुणामयी " माँ " ( माँ स्तुति )

==============================================================================



=======================================================================================

शक्तिस्वरूपा करुणामयी " माँ  " हे जगतधारिणी हमें प्यार दे , हम दीन दुखी हम अन्जाने हे कल्याणमयी " माँ " हमें तार दे !!

रूठ न जाना तुम हमसे , नित स्तुति तुम्हारी करता हूँ , सेवक जान के रख़ लेना , ये विनय " माँ " आपसे करता हूँ !

कुटुम्ब प्रेम तो दिया ही दिया , " माँ " और तुमसे क्या मांगू , विश्वास की ज्योति जलाए रखना , नित मांग सकूं तो ये मांगू !



मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

पीछे मुड़ना हमारा काम नहीं


पीछे मुड़ना हमारा काम नहीं , चाहे जिन्दगी बदनाम सही 
कहती है देख तूने बोये थे फूल , काँटो को देख कर तू घबराया तो नहीं

                   मैंने कहा ऐ जिन्दगी मै तो आगे आगे चलता  रहूँगा  
                   काँटे ज्यादा जो हुये गर बाद में आप पछताएंगी तो नहीं

सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?


कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?

कंप्यूटर वायरस का पूरा नाम होता है - Vital Information Resources under Seize.

ये एक ऐसा प्रोग्राम होता है , जो खुद बा खुद आपके कंप्यूटर पे अपने आप को संयोजित करता है, एक कम्प्यूटर वायरस एक कंप्यूटर प्रोग्राम (computer program) है जो अपनी अनुलिपि कर सकता है और उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना एक कंप्यूटर को संक्रमित कर सकता है और उपयोगकर्ता को इसका पता भी नहीं चलता है. विभिन्न प्रकार के मैलवेयर (malware) और एडवेयर (adware) प्रोग्राम्स के संदर्भ में भी "वायरस" शब्द का उपयोग सामान्य रूप से होता है, हालाँकि यह कभी-कभी ग़लती से भी होता है.

रविवार, 6 अक्टूबर 2013

नीरो प्लेटिनम 2014 डाउनलोड करें


( Nero Platinum ) नीरो प्लेटिनम आप को एच.डी. घर के  मनोरंजन  के लिए अपनी फिल्मों में , आर्केस्ट्रा और तस्वीरें बदलने की सुविधा देता है नीरो एक मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर कंपनी है . नीरो प्लेटिनम विंडोज 8 के आराम के लिए बनाया गया है और ये  Blu-रे डिस्क का आनंद लेने के लिए बनाया गया है . नीरो प्लेटिनम नवीनतम टेप स्वरूपों का समर्थन करता है और इसके द्वारा  आप अपनी फिल्मों में , शाफ्ट और पेय , कन्वर्ट , संपादित , बर्न कर सकते है . ३ डी समर्थन के साथ।
**************************************************************************************************************************

शनिवार, 5 अक्टूबर 2013

Kaspersky मोबाइल सुरक्षा 2013 डाउनलोड करें


Kaspersky मोबाइल सुरक्षा 9.10.139


Kaspersky मोबाइल सुरक्षा 9.10.139 वायरस , इंटरनेट खतरों , phis हिंग साइटों , स्पायवेयर और स्पैम से एंड्रॉयड स्मार्टफोन की रक्षा करने के लिए नवीनतम अनुप्रयोग ( app ) है.


घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - ५

प्रिय मित्रों व पाठकों , भाग - ५ की पोस्ट पे आपका एकबार फिर से स्वागत है

ध्यान दें - इस पोस्ट का रिश्ता कुछ हद तक हमारी भाग - २ की पोस्ट से है , पोस्ट देखने के लिये यहाँ क्लिक करें , क्योंकि ये उस रोग से सम्बन्ध रखता है , जिससे लगभग हर युवा चेहरा गुज़रता है , हम बात कर रहे हैं मुँहासों की !

 →→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→
                          ▶▷▶▷▶▷▶▷▶▷ मुँहासे ◀◁◀◁◀◁◀◁◀◁
 →→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

प्रश्न ? उत्तर भाग - ३

प्रिय मित्रों , प्रश्न ? उत्तर  भाग - ३ की पोस्ट पे आपका हार्दिक स्वागत है , जैसा कि आप जानते है भाग - २ की पोस्ट पे मैंने पीपल के बारे में कुछ उपयोगी जानकारी दी थी , पोस्ट देखने के लिये यहाँ पे क्लिक करें ,

 भाग - ३ की पोस्ट इससे कुछ कुछ अलग है, क्योंकि ये शगुन अपशगुन पे आधारित है , शगुन अपशगुन एक ऐसा विषय है जो कि अच्छे भले आदमी को भी भ्रमित कर कुछ न कुछ सोचने पे मजबूर कर देता है , और इससे हताश होकर मनुष्य गलत निर्णय ले लेता है

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2013

कुछ काम के फ्रीवेयर साफ्टवेयर डाउनलोड करें

अगर आप एक अच्छा सा   साफ्टवेयर डाउनलोड व अपने कम्प्यूटर में डालना चाहतें है , जो कि फ्री में हो , जिसमें वायरस का ख़तरा  ना हो , और लेटेस्ट वर्जन भी मिल जाए  , साइज़ में छोटा परन्तु काम में बड़ा व अच्छा हो , तो ये समस्या मेरी समझ में  रहनी नहीं चहिये आपको , क्योंकि आज मै ले जा रहा हूँ आपको एक ऎसी वेबसाइट पे जहां आपको मिलेगा फ्रीवेयर साफ्टवेयर्स का खजाना और वो भी श्रेणियों के साथ में , काफी काम के साफ्टवेयर भी मिल जाते है , जैसे मुझको हिंदी में लिखने के लिए अच्छा ट्रॉन्सलेसन टूल चाहिए था , यहाँ पे मिल गया , देखने के लिए यहाँ क्लिक करें , इसके लिए आपको सबसे पहले , वेबसाइट में प्रवेश करके categories ( श्रेणियों ) में से एक श्रेणी चुननी है

बुधवार, 2 अक्टूबर 2013

अपने पसंदीदा मोबाइल अनुप्रयोगों ( apps ) को सीधा डाउनलोड करें और खेलें अपने pc पे


अब Pokki की मदद से आप अपने कंप्यूटर में अपने पसंदीदा मोबाइल अनुप्रयोगों को सीधा ला सकते है , जो एक उपयोगी सॉफ्टवेयर है , ताकि आप अपने डेस्क पे बड़े आराम से उन्हें चलाकर उनका मजा ले सकें .


इसकी कुछ विशेषताएं:

App स्टोर एकीकृत
स्थापित प्रोग्राम्स से वास्तविक समय सूचनाएं
मुक्त अनुप्रयोगों की सूची में सैकड़ों तक पहुँच

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - ४

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - ४ की पोस्ट पे आपका स्वागत है , प्रिय मित्रों इस पोस्ट की ख़ासियत इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि ये बच्चों के प्रमुख रोगों पे आधारित है , प्रमुख रोग तो बहुत से है , लेकिन उनमें से एक रोग जो बच्चों को और उनके अभिभावकों को काफ़ी कष्ट प्रदान करता है , आज उसकी बात करते है,  " खाँसी "  जी हाँ आज का घरेलू उपचार ( नुस्खा ) इसी रोग पे आधारित हैं।

सोमवार, 30 सितंबर 2013

प्रतिभाओं के प्रति समर्पित एक कोना - प्रतिभागी - गीतकार के.के.वर्मा "आज़ाद"

मै आज की पोस्ट पे अपने ब्लॉग पे एक कोना उन प्रतिभाओं के प्रति समर्पित करना चाहता हूँ , जो हमारे देश के प्रति , समाज के प्रति कुछ अच्छा करना चाहते है , लेकिन किसी कारण वो अपनी भावनाओं को समाज तक पहुचाने में असमर्थ रहते है , आज मै उन्ही प्रतिभाओं में से एक प्रतिभावान को मिलाना चाहता हूँ , जो पेशे से फिल्मी गीतकार है और कवितायें भी लिखते है , और मै आगे क्या कहूँ उनमे काफी प्रतिभायें है , जो उन्ही की जुबानी मै आपके सामने साक्षात्कार कराना चाहता हूँ , आप सबसे मेरा नम्र निवेदन है की एक नज़र जरूर देखे…….
प्रिय श्रोताओ आप को गीतकार , कवि ,  के . के . वर्मा " आज़ाद " का प्यार भरा आदाब, नमस्कार।  आप सबका कीमती समय न बर्बाद करते हुए , संछेप में मैं अपना परिचय करा दूँ।

अपने कम्प्यूटर में खोज करें इस छोटे से सॉफ्टवेयर के जरिये


अपने कम्प्यूटर के सभी फाइल या फ़ोल्डर की खोज करें इस छोटे से WiseJetSearch सॉफ्टवेयर के जरिये

 आप बस कुछ ही सेकंड में अपने सभी स्थानीय ड्राइव या फाइल या फ़ोल्डर की खोज कर सकते हैं.

 इनपुट के जरिये  अपने कीवर्ड, ड्राइव का चयन करें और फिर खोज शुरू करें , खोज के बाद, WiseJetSearch आप को जैसे फ़ाइल / फ़ोल्डर नाम, पथ, आकार और संशोधन की अंतिम तिथि के रूप में खोज के परिणाम लाकर दिख़ाता है

शनिवार, 28 सितंबर 2013

प्रश्न ? उत्तर - भाग - २

प्रिय मित्रों , प्रश्न ? उत्तर - भाग -२ की पोस्ट पे आपका स्वागत है ,जैसा कि मैंने अपनी पिछली पोस्ट में आपको गंगा जी के और गंगाजल की पवित्रता के बारे में जानकारी दी थीं ,पोस्ट देखने के लिये यहाँ क्लिक करें , भाग - २ की पोस्ट कहीं कहीं तक इससे सम्बन्ध रखती है , तो सीधे बात करते है आज के प्रश्न ( पोस्ट ) की...!

 प्रश्न -- पीपल वृक्ष की पवित्रता का धार्मिक कारण क्या है ?

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

प्रश्न ? उत्तर - भाग - १

प्रिय मित्रों , बात चाहे हो भक्ति और आध्यात्म की और चाहे पूजापाठ की  अक्सर कुछ ऐसे प्रश्न हमारे दिमाग में आते है जो कि अक्सर हमें भ्रमित करते हैं कि ऐसा क्यों है , ऐसा कैसे है , इसका क्या कारण हो सकता है, ऐसे तमाम प्रशन हमें कुछ न कुछ सोचने पर मजबूर कर देते है, मित्रों मैं करीब १६ व्रष की आयु से मन्दिरों और गुरु जनों से जुड़ा हुआ हूँ , जिनके सानिध्य में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला , जिनसे सबसे पहले मैंने ये जाना कि ( विद्या बाटने से विद्या कम नहीं पड़ती बल्कि बढ़ती है ) तो इस विषय पर जो कुछ भी मैंने अर्जन किया है वो सब आपके समक्ष लाता रहूँगा .. . . . !

                       प्रश्न -- गंगाजी और इनका जल इतना पावन और पवित्र क्यों माना जाता है ?

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

घरेलू उपचार ( नुस्खे़ ) भाग - ३

प्रिय मित्रों , घरेलू उपचार ( नुस्खे ) की भाग - ३ की ये पोस्ट कुछ ख़ास है, क्योंकि ये उस रोग पर आधारित है जिससे जूझना उम्र से पहले किसी को पसंद नही , तो बात सबसे पहले ज़हन में जरूर आती है , कि ऐसी कौन सी बीमारी व रोग है ?

असमय बाल सफेद होना ( पलित रोग )  जी हॉ ! आज का घरेलू उपचार , नुस्ख़ा इसी रोग पे आधारित है

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - २

प्रिय मित्रों , आज का हमारा घरेलू नुस्खा़ उन तमाम युवाओं के लिये है जो मॅुहासों और दाग धब्बों की परेशानी से जूझ रहे है , तमाम जतन कर लिए लेकिन किसी वजह से दाग पड़ ही गया ,
 तो ये जतन भी करके देख लीजिए शायद आपको फायदा पहुँच जाये ,ये केवल एक घरेलू उपचार नुस्खा़ है , मैं समझता हूँ कि इससे किसी को नुकसान नहीं पहुँच सकता , लेकिन गलत मात्रा निषेध है

सोमवार, 23 सितंबर 2013

अपने ब्लॉग के लिये फिसलने वाला साइड मेनू बार कैसे तैयार करें ?


क्या आप कभी अपने ब्लॉग या साइट के लिए एक फिसलने वाला साइड मेनू बार की सुविधा चाहते थे ? यदि हाँ तो अब आपकी ये फरमाइश अब पूरी हो सकती है , आज मैं इसी विषय पे बताने जा रहा हू कि आपको करना क्या है


 अपने ब्लॉगर खाते में लॉग ऑन करें और अपने डैशबोर्ड पृष्ठ पर, 'लेआउट' चुने  ,

शनिवार, 21 सितंबर 2013

अब लीजिये फेसबुक में लाइक्स ही लाइक्स

अब लीजिये फेसबुक में लाइक्स ही लाइक्स ,चाहे हो स्टेटस लाइक , चाहे हो फ़ोटो लाइक , अब लाइक्स की कमी नहीं होगी आपको , लेकिन ये सब कहने से पहले आप को एक बार  ये वेबसाइट देखनी पड़ेगी , बस आपको मामूली प्रकरण से गुजरना होगा , इस वेबसाइट में प्रवेश करके click here to login पे क्लिक करके अपने फेसबुक पते से जोड़ना है , ज्यादा जानकारी के लिये इस video को देख़े , अब click here पे क्लिक करके इस app को परमिशन allow कर दे , अब this link पे क्लिक करें , अब आपको यहाँ पे कोड दिखेगा उसको कोपी करके आपको वेबसाइट पे नीचे दिये गये खाली बॉक्स में पेस्ट करना होगा , जयादा जानकारी  के लिये इस video को देखें , अब सबमिट पे क्लिक करें और ओ के , इस  वेबसाइट में प्रवेश करने के लिये आप यहाँ पे क्लिक करें

मित्रों ये जानकारी आपको हिंदी में कैसी लगी , कमेन्ट जरूर करें  

गुरुवार, 19 सितंबर 2013

अपने ब्लॉग के लिये सर्च बॉक्स कैसे तैयार करें ?


क्या आप कभी अपने ब्लॉग या साइट के लिए एक खोज बॉक्स की सुविधा चाहते थे ? यदि हाँ तो अब आपकी ये फरमाइश अब पूरी हो सकती है , आज मैं इसी विषय पे बताने जा रहा हू कि आपको करना क्या है

 अपने ब्लॉगर खाते में लॉग ऑन करें और अपने डैशबोर्ड पृष्ठ पर, 'लेआउट' चुने  , अब  'एक गैजेट जोड़ें' पर क्लिक करें , अब गैजेट  की सूची पर, 'एचटीएमएल / जावास्क्रिप्ट' चुनें. .
अब नीचे दिए गए कोड को कॉपी करें........

कोड --->      <form action="http://samadhaaninhindi.blogspot.in/search/" id="searchform" method="get"> <input id="s" name="q" placeholder="samadhaaninhindi.blogspot.in" type="text" value x-webkit-speech="true" /> </form> 

 और जहाँ " content " लिखा है उस खाली बाक्स में पेस्ट कर दे......


याद रखें--->  ( जहाँ कोड में यूआरएल लिखा है उसको हटा कर अपना यूआरएल लिखें )

ध्यान रहे--->  (अब आपका  'खोज' बॉक्स गैजेट तैयार है 
अपने नए गैजेट को बचाने के लिए SAVE पे क्लिक करना ना भूलें ) अब अपने ब्लॉग का पूर्वावलोकन देखें . अब आपका  एक 'खोज' बॉक्स तैयार है !

मित्रों ये जानकारी आपको हिंदी में कैसी लगी , कमेन्ट जरूर करें !

सोमवार, 16 सितंबर 2013

आपके ब्लाग या वेबसाइट के लिए फ्री ईमेल marketing service ( विपणन उपकरण )

 ईमेल विपणन किसी भी ऑनलाइन व्यापार की सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ई मेल विपणन उपकरण के साथ आप ग्राहकों की बड़ी सूची बना सकते हैं और उन्हें नए उत्पादों, सहयोगी कंपनियों की बिक्री लिंक आदि के बारे में जानकारी पूर्ण करके  ईमेल भेज सकते हैं

हाँ जी भुगतान विकल्पों के साथ इस उद्देश्य के लिए बाजार में कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, लेकिन आप मुफ्त सॉफ्टवेयर के लिए देख रहे हैं तो मैड मिमी के साथ आप 2500 + मुक्त ग्राहकों की  सूचियाँ  और 10k प्लस ईमेल को नि: शुल्क भेजने का विकल्प देता है ,जो एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है. तो फिर मैड मिमी ईमेल विपणन के लिए सदस्यता लें और लाभ उठायें

******************************************************************************************************************************

मैड मिमी ईमेल विपणन उपकरण क्या है ?
    • मैड मिमी, बनाने के लिए भेजने, साझा करने और ऑनलाइन ईमेल न्यूज़लेटर ट्रैक करने के लिए सबसे आसान तरीका है. मैड  मिमी ईमेल विपणन के सरल होने के कारण हर दिन, 40 लाख से अधिक ईमेल भेजा जाता है

    • क्यों है मैड मिमी दूसरों से अलग ?
    मैड मिमी में  2500 संपर्कों के साथ मुक्त योजना की पेशकश और 12K ईमेल तक भेज सकते हैं. आप एक नए प्रकाशक हैं तो इस नि: शुल्क और  महान उपकरण का उपयोग कीजिये . यह आपको एक महान सूची बनाने के लिए मदद करेगा
        • इस फ्री ऑनलाइन व्यापार ईमेल विपणन उपकरण की सर्विस के लिए , इस वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए आप यहाँ पे क्लिक करें
        •  
        • मित्रों ये जानकारी आपको हिंदी में कैसी लगी ,कमेन्ट जरूर करें

    कैसे करें विंडोज एक्स पी को पुनर्स्थापित बिना किसी सी डी की मदद से

    आज मै बताने जा रहा हूँ कि , कैसे करें विंडोज एक्स पी को रीन्स्ताल बिना किसी सी डी की मदद से , जब विंडोज दूषित हो जाती है तब बहुत बड़ी समस्या हम़ारे सामने आ जाती है , तब ये सब जानते है कि विंडोज एक्स पी इंस्टाल लेने में काफी समय लगता है ,उस समय कंप्यूटर प्रयोग करने वाला काफी मायूस हो जाता है ,आज इस विषय पे एक छोटी सी ट्रिक लाया हूँ

    बिना किसी सी डी की मदद से स्थापित Windows XP को सुधारें ….

    स्टार्ट पर जाए और फिर रन पर  क्लिक करें .
    टाइप करें webfldrs.msi
    यह आपके विंडोज़ समस्याओं की मरम्मत करने की प्रक्रिया को शुरू कर देगा , फिर निर्देशों का पालन करते जाए .
    अगली स्क्रीन में मोड पुनर्स्थापना  (रीन्स्ताल ) चुनें. एक नई विंडो दिखाई देगा
    सभी विकल्पों पर जांच करके ठीक क्लिक करे . इसमें कुछ ही मिनट लगेंगे
    फिर  पुनः आरंभ करने के लिए प्रक्रिया पूछेगा आपका कंप्यूटर
    बस अपने कंप्यूटर को पुनरारंभ करें और गो

    मित्रो ये जानकारी हिंदी में आपको कैसी लगी , कमेन्ट जरूर करें 

    बॉलीवुड हिन्दी गीतों के बोल हिन्दी में

    हिंदी गीतों से प्रेम करने वालो के लिए एक बहुत बढ़िया ख़बर ,     हाँ जी ! अगर आप हिंदी गीतों से प्रेम करते है , हिंदी गीतों के प्रति समर्पित है ,लगन है ,पढ़कर रयास करने की , गाने की लगन और प्रतिलिपि हिंदी में न होने के कारण आप गाने और रयास करने में होती है दिक्कत तो शायद ये हल अब निकलने जा रहा है इस वेबसाइट से , जी हाँ एक ऐसी वेबसाइट जहां आपको हिंदी गानों के बोल हिंदी में मिल जाते है लेकिन ये पोर्टल हिंदी में नया होने के कारण
    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...