अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

जानिये कैसे करें फेसबुक व जीमेल रिमोट लॉग आउट

========================================================================
  कैसे करें फेसबुक व जीमेल रिमोट लॉग आउट ?

जी हाँ , अगर किसी वजह व कारण वश आप काम काज में व्यस्त होकर किसी वजह से अपने मोबाइल व पीसी पर अपना फेसबुक या जीमेल अकाउंट लॉग आउट करना भूल गए हैं तो , कहीं व किसी भी नेटवर्किंग डिवाइस के द्वारा कभी भी रिमोट लॉग आउट फीचर का उपयोग कर आप अपने फेसबुक अकाउंट को बंद कर सकते हैं। और यही नहीं अपने जीमेल अकाउंट को साइन आउट ऑल अदर सेशन कर सकते हैं , तो देर किस बात की आइये जानते हैं कैसे करें रिमोट लॉग आउट-





========================================================================
सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट पे लोग इन करें , उसके बाद अपनी स्क्रीन पे जैसा फ़ोटो में एरो दिया है ,
क्लिक करें -

========================================================================

उसके बाद फ़ोटो में दिये गए एरो के अनुसार अकाउंट सेटिंग में क्लिक करें-

========================================================================

 और उसके बाद फ़ोटो की तरह बायीं ओर सिक्योरिटी में जाए -

========================================================================

फ़ोटो में देखें सिक्योरिटी सेटिंग में आपको एक्टिव सेशन मिलेगा -

========================================================================

******************* आप खुद ही सोचिये , कोई भी कार्य अगर पूरे प्रयत्न और मन तथा सावधानी के साथ किया जाए तो जयादा अच्छा , लेकिन ज़रा सी जल्दबाजी , खतरनाक हो सकती है , कहने का मतलब ये है के कोई ज़रूरी नहीं कि आपके अकाउंट से कोई छेड़खानी करे लेकिन सावधानी तो आपके हाँथ में है -  एक्टिव सेशन मोड को लॉग आउट जरूर करना चाहिए *******************
========================================================================

 फ़ोटो में देखें अब रिमोट लॉग आउट के लिए वहां दिख रहे इंड एक्टिविटी को क्लिक करिए-

========================================================================
और उसके बाद जिस प्रकार से फेसबुक लॉग आउट करते हैं - फ़ोटो में देख सकते है -

========================================================================

ये लीजिये अब आपकी फेसबुक का तो काम हो गया , मेरा मतलब अब आपका फेसबुक कोई नहीं देख सकता-

========================================================================

ठीक इसी प्रक्रिया की तरह अपने जीमेल अकाउंट में नीचे की ओर दायीं तरफ डिटेल्स पर क्लिक करें , फ़ोटो में देखें जहाँ पे ओरेंज कलर का एरो बना हुआ है

========================================================================

और इसके बाद साइन आउट ऑल अदर सेशन पर क्लिक करें , फ़ोटो में देख सकते है -

========================================================================

डिटेल्स के जरिये आपको यह भी दिख जाएगा की किस आइपी से आपके जीमेल अकाउंट को अभी तक खोला गया है , जैसा कि फ़ोटो में आप देख सकते है -

========================================================================

धन्यवाद !!!

 मित्रों ये जानकारी आपको हिन्दी में कैसी लगी , अपनी टिप्पणी जरूर दें !

9 टिप्‍पणियां:

  1. मे तो अभी मिडिल वाली क्लास ही में हूँ /:)
    इतना सारा सागर !
    मेरे पास ,
    बहुत छोटी गागर !
    ------------------------------------------ nc / infrmation

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय , धन्यवाद
      ॥ प्रेम की गागर इतनी भारी , कम पड़े है सागर हरि: ॥
      कोई भी छोटा नहीं होता , सबके पास कुछ न कुछ गोड गिफ्टेड होता हैं ,
      बस आदरणीय आप सबका प्रेम व आशीर्वाद मिलता रहे और क्या चाहिए , धन्यवाद

      हटाएं
    2. sheesh bhai ye link bhi dekh lijiyega /plz
      Dr. prarthana pandit ka blog unki 2 kitabo k aadhar par mujhe hi bnana h
      ----------- about me

      हटाएं
  2. ये तो बहुत ही बढ़िया और काम वाली जानकारी है ... अक्सर ऐसा होता रहता है ...

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...