अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

अपने ब्लॉग के लेख को कॉपी होने से कैसे बचाएं !

अपने ब्लॉग में दिए गये लेख को नकल से  कैसे बचाएं , हम जानते है , आप सभी ब्लॉगर बन्धु अपने ब्लॉग से बहुत प्यार करते है , और अपने ब्लॉग पे दिए गये लेख पर बड़े दिल से मेहनत करते है , इसके साथ साथ वो तमाम जतन करते है , जिससे की पाठक गण आपके प्यारे ब्लॉग तक पहुँचे , और पाठक भी बड़ी उम्मीद से आपके ब्लॉग पर पहुँचता हैं। लेकिन आपके जैसे पाठ या लेख को देखकर वह भ्रमित हो जाता है जिससे कि आपके और पाठक के मन में निश्चय ही गिरावट आ जाती हैं , प्रिय ब्लॉगर मित्रों आज मैं आपके लिए , एक छोटा सा मगर लेटेस्ट कोड लेकर आया हूँ , जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग के पाठ या लेख को नकल करने से बचा सकते है , ये कोड मैंने भी अपने ब्लॉग पर आज से दो तीन महीने पहले इस्तेमाल किया था अब तो ये भी भूल गया कि ये मिला कहाँ से , मगर है बहुत काम का , दो ब्लागरों ने मेल के जरिए मुझसे ये सवाल पूछा था , तो आसानी से इसका इस्तेमाल करिए और अपने लेख को नकल व चोरी से बचाएं , तो करना क्या है , ज्यादा कुछ नहीं बस --- _________________________________________________________________________________









            ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाएं , फ़ोटो में देखकर ,





                          टेम्पलेट पे क्लिक करें ,




========================================================================











अगली विंडो खुलने पर , फ़ोटो की तरह edit html पर क्लिक करें



========================================================================



उसके बाद Ctrl + F उपयोग और "<head>" टैग खोजें
"<head>" टैग के बाद मेरे दिये हुए कोड को कॉपी कर के पेस्ट कर दे , कुछ कारणों के चलते मै कोड को यहाँ नहीं दे पा रहा हूँ , आप सबसे निवेदन है की जिसको भी इस कोड की जरूरत है , वो कृपया कमेंट में जाकर अपना ईमेल पता दे पासवर्ड की जरूरत नहीं ! , मेल के जरिये मै आपको एक टेक्स्ट डॉक्यूमेंट भेजूंगा , जिसमे ये कोड होगा !
======================================================================== 

एक बात का ध्यान रखना है , कि कोड को पेस्ट करने के बाद preview टेम्पलेट कर के ज़रूर देख लें , और हो सके तो पहले टेम्पलेट का बैकअप ले ले , अगर सब सही है तब सेव कर दे , और हो गया , धन्यवाद

========================================================================

मित्रों ये जानकारी आपको हिन्दी में कैसी लगी , अपनी टिप्पणी जरूर दें !

32 टिप्‍पणियां:

  1. bahut upyogi / aur anivary sahi blogrs k liye / nek kam k liye shukriya bhai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हे हरि: , कोई बड़ा काम नहीं है , केवल भाव यही है कि हमें ऐसी कोई भी जानकारी मिले जो लोगों के काम आ सके , और मिल भी गईं तो मैंने सोचा कि अपने मित्रों व भाई बहनों के साथ क्यों न शेयर की जाए , आदरणीय धन्यवाद व स्वागत हैं।

      हटाएं
  2. एक निवेदन , कृपया ईमेल पता देने के लिये , कमेंट बॉक्स का ही उपयोग करें , समस्या फार्म केवल समस्या दर्ज करवाने हेतु है , धन्यवाद !!!

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्तर
    1. आदरणीय बहुत बहुत धन्यवाद , जो आपका आगमन हुआ , व स्वागत हैं।
      ॥ जै श्री हरि: ॥

      हटाएं
  4. सुन्दर प्रस्तुति आशीष भाई |
    आभार-

    जवाब देंहटाएं
  5. आ० राना जी , सबसे पहले धन्यवाद जो आपका आगमन हुआ , कोड ३६ घंटे के अंदर आपको मेल कर दिया जाएगा , धन्यवाद व स्वागत हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नीरज भाई ये पोस्ट मैंने दिसंबर २०१३ में दी थी , तब ये कोड नया था , अब मई २०१४ चल रहा है कोड थोडा पुराना हो गया है , कोड अभी भी मेरे पास है मगर आपको पुराना क्यों दें , आगे भी जैसे ही कोई अच्छा कोड पता चलेगा मैं नयी पोस्ट में लाऊंगा और आपके साथ ज़रूर शेयर करूंगा , धन्यवाद ! व सदः स्वागत है !

      हटाएं
    2. आशीष भाई , मैने आपके ब्लोग पे देखा कि ये कोड अभी भी working है , अगर समय निकाल के भेज पाये तो मै आभारि रहुन्गा ॥

      हटाएं
  7. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  8. मुझे कोड परदान करें सर जी मेरा ईमेल है
    behra0331@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  9. सर मुझे कॉपी पेस्ट रोकना है
    कृपया कोड bheje

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...