अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

कंप्यूटर क्या है ? ( what is the computer ?)

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

  कंप्यूटर क्या है ? ( what is the computer ?)  

" कंप्यूटर " इस शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के शब्द " कंप्यूट " ( compute ) से हुई है ,इस शब्द का मतलब है गिनती अथवा गणना करना | इसको इस तरह से भी समझ सकते है कि , कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक युक्ति ( device ) है , जो कि दिये गए निर्देशन के आधार पर सूचना को संसाधित ( process ) करता है , व इकठ्ठा करता है , यानी की ये एक ऐसी स्वचालित मशीन है जो कि तीव्र गति से कार्य करता है और कोई गलती नहीं करता है , इसकी छमता सीमित होती है , कंप्यूटर की स्मरण शक्ति आम मनुष्य की तुलना में उच्च होती है



------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्या आपको कंप्यूटर में प्रयुक्त आठ अक्षरों का अर्थ मालूम है ? - जिसे हम c.o.m.p.u.t.e.r कहते है , आइये जान लेते है - C = Commonly ( समरूपता ) , O = Operator ( चालक ) , M = Machine ( यंत्र ) , P = Particular ( मुख्य ) , U = User ( प्रयोग ) , T = Trade ( व्यवसाय ) , E = Education ( शिक्षा ) , R = Research ( अनुसंधान )
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ 

अतः कंप्यूटर को केवल एक गणक ( कैल्कुलेटर ) नहीं बल्कि एक गणितीय तथा अगणितीय व सभी प्रकार की सूचना को संसाधित करने वाला माना गया है , शुरुवाती दौर में कंप्यूटर का उपयोग विशेषतः गणनात्मक कार्यो के लिये किया जाता था , लेकिन अब इसका कार्यक्षेत्र काफी बढ़ गया है ,
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आधुनिक युग में कंप्यूटर का आविष्कार एक ऐतिहासिक प्रयास है , लेकिन इसके प्रयोग व निर्माण की सूचना साढ़े तीन हजार वर्ष पूर्व भी मिलती है , लगभग ३,५०० वर्ष पूर्व सबसे प्राचीन कंप्यूटर " स्टोन हेन्ज " इंग्लैंड में बनाया गया था , जिसका उल्लेख गैराल्ड हादिन्स ने अपनी पुस्तक " स्टोन हेन्ज डिस्कोडिड " में किया है ,
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इस मानव निर्मित मशीन ने हमारे रहने ,काम करने , खेलने व इत्यादि सभी प्रकार के तरीकों में बड़ा परिवर्तन कर दिया है , प्रमुखतः ये लकड़ी के एबैकस से शुरू होकर अब नवीनतम उच्च गति माइक्रोप्रोसेसर में परिवर्तित हो गया है , कंप्यूटर एक ऐसा विषय यंत्र है जो की डेटा ग्रहण कर , सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिये प्रोसेस ( process ) करता है ,


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इसके प्रमुख तकनीकी कार्य चार प्रकार के होते है , जैसे कि - १ - डाटा का संकलन एवम निवेशन ( collection and input ), २ - डाटा का संचयन ( storage ), ३ - डाटा संसाधन ( processing ), ४ - डाटा , इऩ्फॅार्मेशन का निर्गम या पुननिर्गमन ( retrieval)

यह जानकारी छोटे से व सरल रूप में दी गई है ---
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

पाठन के लिये ⓘ.ⓐ.ⓢ.ⓘ.ⓗ की तरफ से आशीष भाई का आप सभी पाठकों को धन्यवाद

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मित्रों ये जानकारी आपको हिन्दी में कैसी लगी , अपनी टिप्पणी जरूर दें !

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

7 टिप्‍पणियां:

  1. सार्थक पोस्ट
    संग्रहणीय आलेख
    हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय , बहुत स्वागत व धन्यवाद
      ॥ जय श्री हरि: ॥

      हटाएं
  2. आशीष भाई जय श्री हरि
    उपयोगी पोस्ट है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय जितेन्द्र सर , धन्यवाद व स्वागत है , अपने पाठकों का ध्यान मै ज़रा इधर भी करा देता हूँ , श्री जितेन्द्र सर का भी हिंदी ब्लॉग है , जिसमे और भी बढ़िया हिंदी में जानकारियाँ है, कृपया एक नज़र इस तरफ भी , धन्यवाद
      || जय श्री हरिः ||

      हटाएं
  3. शामिल करने हेतु धन्यवाद व स्वागत हैं।

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...