अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

सोमवार, 28 अक्तूबर 2013

प्रश्न ? उत्तर भाग - ५



प्रिय मित्रों प्रश्न ? उत्तर भाग - ५ की पोस्ट पे आपका हार्दिक स्वागत है , मित्रों कभी कदार कुछ शुभ उतसवों पर पूजा पाठ व विशेष विधान के अवसरों पर कुछे कार्यों में ऐसी क्रीयाएं हमारे सामने होती हैं जिनसे हम पहली बार रूबरू हो रहे होते हैं , या फ़िर कई बार रूबरू होते हुए भी जानकारी नही होती कि ये क्या है , क्यों बनाया जाता है , इसका क्या लाभ है ? हमारी आज की पोस्ट इसी बात से सम्बन्ध रखती है , तो आइये आपका समय न बरबाद करता हुए बात करते है सीधे आज की पोस्ट यानी की प्रश्न की !

**************************************************************************************************************************

शनिवार, 26 अक्तूबर 2013

प्रतिभागी - गीतकार के.के.वर्मा " आज़ाद " ---> A tribute to Damini



***************************************************************************************

मै गीतकार के के वर्मा " आज़ाद " इस गीत के जरिये अपने देश की बेटी " दामिनी " को श्रदधान्जली देता हूँ , और मैं क्या कहूँ जब अपने देश के हालात देखता हूँ देश को लूटने वाले मक्कारों को देखता हूँ , इन्साफ करने वालों को बिकते हुए देखता हूँ , गरीबों पे अत्याचार , मासूमों से , बहू बेटियों से बलात्कार ह्त्या करने वाले शैतानों को , अपराधियों को गुंडे भ्रष्ट नेताओं का संरक्षण मिलते देखता हूँ , सुनता हूँ तो मेरा खून खौलने लगता है , अपने जज्बातों को गीतों और कविताओं के जरिये आपको जगाने की भरपूर कोशिश कर रहा हूँ , करता रहूँगा

***************************************************************************************

वहशी दरिन्दों से ख़ुद को बचाकर  रख़ना बहन बेटियों को छुपाकर कह के चली दामिनी आज  मुश्किल है बचाना लाज ,

गुरुवार, 24 अक्तूबर 2013

हिंदी टाइपिंग साफ्टवेयर डाउनलोड करें


अब गूगल हिंदी इनपुट की मदद से हिंदी में टाइप करना हुआ आसान , जी हाँ आपने सही पढ़ा ! इस साफ्टवेयर की मदद से अपनी भाषा में कहीं भी लिखें


सबसे पहले में आपको बता दूं कि इस शानदार हिंदी टाइपिंग टूल को मैंने कल ही डाउनलोड किया इससे पहले मैं ऑनलाइन ही अपने ब्लॉग पे गूगल भाई की सहायता से हिंदी टाइपिंग कर पाता था , जिसमें मेरा फालतू वक्त जा रहा था , क्योंकि मेरा नेट कनेक्शन थोड़ा धीमा है , इसके लिए हम गूगल और उनकी समस्त टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं जो कि हमें उन्होंने ये सुविधा फ्री में प्रदान की , बाक़ी हिंदी टूल्स और इसमें ये ऑफलाइन टूल काफी फास्ट है , सरल तरीके से इन्सटाल

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2013

"टूटे हुए शायर का अरमां" - आशीष अवस्थी

==============================================================================

==============================================================================
एक टूटे हुए शायर का अरमां अभी कुछ बाक़ी है********
 जो पूरे ना हो सके उन सपनों का ख़्वाब अभी कुछ बाक़ी है।

सोमवार, 21 अक्तूबर 2013

प्रश्न ? उत्तर भाग - ४



प्रिय मित्रों प्रश्न ? उत्तर भाग - ४ की पोस्ट पे आपका एकबार फिरसे स्वागत है , जैसा कि आप जानते है मैंने अपनी पिछली पोस्ट पे आपको शगुन अपशगुन के बारे में जानकारी दी थी , पोस्ट देखने के लिए यहाँ पे क्लिक करें , हमारी आज की पोस्ट इससे कुछ हदतक थोड़ी सी अलग है , तो चलिए अब बात करते है आज की पोस्ट यानी प्रश्न की !

 ↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2013

फ़ाइल और फ़ोल्डर लॉकर डाउनलोड करें



फ़ाइल और फ़ोल्डर लॉकर अपनी फ़ाइलें, फ़ोल्डर्स और ड्राइव के सभी फ़ाइल और फ़ोल्डर को लॉक या बंद करने के लिए एक छोटा और प्रयोग करने में आसान आवेदन है. यह भी आपको  अपने ड्राइव में से एक को छिपाने के लिए मदद करता है.
फ़ाइल और फ़ोल्डर लॉकर के उपयोग से , आप अपनी ड्राइव या किसी भी डेटा हानि के बिना , प्रारूपित किए NTFS फाइल सिस्टम को अपनी FAT32 ड्राइव में बदल सकते हैं.

********************************************************************************************************************************

रविवार, 13 अक्तूबर 2013

श्री राम तेरे कितने रूप , लेकिन ?


श्री राम तेरे कितने रूप , लेकिन कहीं छांव कहीं धूप
 
फूल एक से , ख़िलन भी एक , लेकिन अनेकों रंगोरूप

श्री राम तेरे कितने रूप , लेकिन कहीं छांव कहीं धूप

बागीचा भी एक , माली भी एक , और तो और  उद्देश्य भी एक , लेकिन अनेकों रंगोरूप
श्री राम तेरे कितने रूप , लेकिन कहीं छांव कहीं धूप


बुधवार, 9 अक्तूबर 2013

शक्तिस्वरूपा करुणामयी " माँ " ( माँ स्तुति )

==============================================================================



=======================================================================================

शक्तिस्वरूपा करुणामयी " माँ  " हे जगतधारिणी हमें प्यार दे , हम दीन दुखी हम अन्जाने हे कल्याणमयी " माँ " हमें तार दे !!

रूठ न जाना तुम हमसे , नित स्तुति तुम्हारी करता हूँ , सेवक जान के रख़ लेना , ये विनय " माँ " आपसे करता हूँ !

कुटुम्ब प्रेम तो दिया ही दिया , " माँ " और तुमसे क्या मांगू , विश्वास की ज्योति जलाए रखना , नित मांग सकूं तो ये मांगू !



मंगलवार, 8 अक्तूबर 2013

पीछे मुड़ना हमारा काम नहीं


पीछे मुड़ना हमारा काम नहीं , चाहे जिन्दगी बदनाम सही 
कहती है देख तूने बोये थे फूल , काँटो को देख कर तू घबराया तो नहीं

                   मैंने कहा ऐ जिन्दगी मै तो आगे आगे चलता  रहूँगा  
                   काँटे ज्यादा जो हुये गर बाद में आप पछताएंगी तो नहीं

सोमवार, 7 अक्तूबर 2013

What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?


कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?

कंप्यूटर वायरस का पूरा नाम होता है - Vital Information Resources under Seize.

ये एक ऐसा प्रोग्राम होता है , जो खुद बा खुद आपके कंप्यूटर पे अपने आप को संयोजित करता है, एक कम्प्यूटर वायरस एक कंप्यूटर प्रोग्राम (computer program) है जो अपनी अनुलिपि कर सकता है और उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना एक कंप्यूटर को संक्रमित कर सकता है और उपयोगकर्ता को इसका पता भी नहीं चलता है. विभिन्न प्रकार के मैलवेयर (malware) और एडवेयर (adware) प्रोग्राम्स के संदर्भ में भी "वायरस" शब्द का उपयोग सामान्य रूप से होता है, हालाँकि यह कभी-कभी ग़लती से भी होता है.

रविवार, 6 अक्तूबर 2013

नीरो प्लेटिनम 2014 डाउनलोड करें


( Nero Platinum ) नीरो प्लेटिनम आप को एच.डी. घर के  मनोरंजन  के लिए अपनी फिल्मों में , आर्केस्ट्रा और तस्वीरें बदलने की सुविधा देता है नीरो एक मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर कंपनी है . नीरो प्लेटिनम विंडोज 8 के आराम के लिए बनाया गया है और ये  Blu-रे डिस्क का आनंद लेने के लिए बनाया गया है . नीरो प्लेटिनम नवीनतम टेप स्वरूपों का समर्थन करता है और इसके द्वारा  आप अपनी फिल्मों में , शाफ्ट और पेय , कन्वर्ट , संपादित , बर्न कर सकते है . ३ डी समर्थन के साथ।
**************************************************************************************************************************

शनिवार, 5 अक्तूबर 2013

Kaspersky मोबाइल सुरक्षा 2013 डाउनलोड करें


Kaspersky मोबाइल सुरक्षा 9.10.139


Kaspersky मोबाइल सुरक्षा 9.10.139 वायरस , इंटरनेट खतरों , phis हिंग साइटों , स्पायवेयर और स्पैम से एंड्रॉयड स्मार्टफोन की रक्षा करने के लिए नवीनतम अनुप्रयोग ( app ) है.


घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - ५

प्रिय मित्रों व पाठकों , भाग - ५ की पोस्ट पे आपका एकबार फिर से स्वागत है

ध्यान दें - इस पोस्ट का रिश्ता कुछ हद तक हमारी भाग - २ की पोस्ट से है , पोस्ट देखने के लिये यहाँ क्लिक करें , क्योंकि ये उस रोग से सम्बन्ध रखता है , जिससे लगभग हर युवा चेहरा गुज़रता है , हम बात कर रहे हैं मुँहासों की !

 →→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→
                          ▶▷▶▷▶▷▶▷▶▷ मुँहासे ◀◁◀◁◀◁◀◁◀◁
 →→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

प्रश्न ? उत्तर भाग - ३

प्रिय मित्रों , प्रश्न ? उत्तर  भाग - ३ की पोस्ट पे आपका हार्दिक स्वागत है , जैसा कि आप जानते है भाग - २ की पोस्ट पे मैंने पीपल के बारे में कुछ उपयोगी जानकारी दी थी , पोस्ट देखने के लिये यहाँ पे क्लिक करें ,

 भाग - ३ की पोस्ट इससे कुछ कुछ अलग है, क्योंकि ये शगुन अपशगुन पे आधारित है , शगुन अपशगुन एक ऐसा विषय है जो कि अच्छे भले आदमी को भी भ्रमित कर कुछ न कुछ सोचने पे मजबूर कर देता है , और इससे हताश होकर मनुष्य गलत निर्णय ले लेता है

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2013

कुछ काम के फ्रीवेयर साफ्टवेयर डाउनलोड करें

अगर आप एक अच्छा सा   साफ्टवेयर डाउनलोड व अपने कम्प्यूटर में डालना चाहतें है , जो कि फ्री में हो , जिसमें वायरस का ख़तरा  ना हो , और लेटेस्ट वर्जन भी मिल जाए  , साइज़ में छोटा परन्तु काम में बड़ा व अच्छा हो , तो ये समस्या मेरी समझ में  रहनी नहीं चहिये आपको , क्योंकि आज मै ले जा रहा हूँ आपको एक ऎसी वेबसाइट पे जहां आपको मिलेगा फ्रीवेयर साफ्टवेयर्स का खजाना और वो भी श्रेणियों के साथ में , काफी काम के साफ्टवेयर भी मिल जाते है , जैसे मुझको हिंदी में लिखने के लिए अच्छा ट्रॉन्सलेसन टूल चाहिए था , यहाँ पे मिल गया , देखने के लिए यहाँ क्लिक करें , इसके लिए आपको सबसे पहले , वेबसाइट में प्रवेश करके categories ( श्रेणियों ) में से एक श्रेणी चुननी है

बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

अपने पसंदीदा मोबाइल अनुप्रयोगों ( apps ) को सीधा डाउनलोड करें और खेलें अपने pc पे


अब Pokki की मदद से आप अपने कंप्यूटर में अपने पसंदीदा मोबाइल अनुप्रयोगों को सीधा ला सकते है , जो एक उपयोगी सॉफ्टवेयर है , ताकि आप अपने डेस्क पे बड़े आराम से उन्हें चलाकर उनका मजा ले सकें .


इसकी कुछ विशेषताएं:

App स्टोर एकीकृत
स्थापित प्रोग्राम्स से वास्तविक समय सूचनाएं
मुक्त अनुप्रयोगों की सूची में सैकड़ों तक पहुँच

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2013

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - ४

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - ४ की पोस्ट पे आपका स्वागत है , प्रिय मित्रों इस पोस्ट की ख़ासियत इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि ये बच्चों के प्रमुख रोगों पे आधारित है , प्रमुख रोग तो बहुत से है , लेकिन उनमें से एक रोग जो बच्चों को और उनके अभिभावकों को काफ़ी कष्ट प्रदान करता है , आज उसकी बात करते है,  " खाँसी "  जी हाँ आज का घरेलू उपचार ( नुस्खा ) इसी रोग पे आधारित हैं।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...