अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2013

कुछ काम के फ्रीवेयर साफ्टवेयर डाउनलोड करें

अगर आप एक अच्छा सा   साफ्टवेयर डाउनलोड व अपने कम्प्यूटर में डालना चाहतें है , जो कि फ्री में हो , जिसमें वायरस का ख़तरा  ना हो , और लेटेस्ट वर्जन भी मिल जाए  , साइज़ में छोटा परन्तु काम में बड़ा व अच्छा हो , तो ये समस्या मेरी समझ में  रहनी नहीं चहिये आपको , क्योंकि आज मै ले जा रहा हूँ आपको एक ऎसी वेबसाइट पे जहां आपको मिलेगा फ्रीवेयर साफ्टवेयर्स का खजाना और वो भी श्रेणियों के साथ में , काफी काम के साफ्टवेयर भी मिल जाते है , जैसे मुझको हिंदी में लिखने के लिए अच्छा ट्रॉन्सलेसन टूल चाहिए था , यहाँ पे मिल गया , देखने के लिए यहाँ क्लिक करें , इसके लिए आपको सबसे पहले , वेबसाइट में प्रवेश करके categories ( श्रेणियों ) में से एक श्रेणी चुननी है











उसके बाद जहां All freeware लिखा है उसे सेलेक्ट करें



अब आप फ्री साफ्टवेयर ब्राउजिंग के लिए तैयार है , ब्राउज करें और चुने अपने मन का साफ्टवेयर , और डाउनलोड करें , तो आप भी एक बार ट्राई मार ही लें , क्या पता आपके काम का भी कुछ मिल जाए , इस वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए आप यहाँ पे क्लिक करें

मित्रों ये जानकारी आपको हिंदी में कैसी लगी , अपनी टिप्पड़ी जरूर दें।
   


4 टिप्‍पणियां:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...