अब गूगल हिंदी इनपुट की मदद से हिंदी में टाइप करना हुआ आसान , जी हाँ आपने सही पढ़ा ! इस साफ्टवेयर की मदद से अपनी भाषा में कहीं भी लिखें
सबसे पहले में आपको बता दूं कि इस शानदार हिंदी टाइपिंग टूल को मैंने कल ही डाउनलोड किया इससे पहले मैं ऑनलाइन ही अपने ब्लॉग पे गूगल भाई की सहायता से हिंदी टाइपिंग कर पाता था , जिसमें मेरा फालतू वक्त जा रहा था , क्योंकि मेरा नेट कनेक्शन थोड़ा धीमा है , इसके लिए हम गूगल और उनकी समस्त टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं जो कि हमें उन्होंने ये सुविधा फ्री में प्रदान की , बाक़ी हिंदी टूल्स और इसमें ये ऑफलाइन टूल काफी फास्ट है , सरल तरीके से इन्सटाल
, गूगल इनपुट उपकरण उपयोगकर्ताओं को एक लैटिन (अंग्रेजी / क्वेर्टी) कीबोर्ड का उपयोग करते हुए समर्थित भाषाओं में विंडोज के लिए किसी भी भाषा में पाठ दर्ज करने के लिए अनुमति देता है , ये एक इनपुट विधि संपादक है. उपलब्ध इनपुट उपकरण में लिप्यंतरण का IME, और ऑन स्क्रीन कीबोर्ड भी शामिल हैं.जयादा जानकारी के लिए कृपया यहाँ पे क्लिक करें
समर्थित भाषाएं ---> अम्हारिक, नेपाली अरबी, बांग्ला, फारसी, ग्रीक, गुजराती, हिब्रू, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, रूसी, संस्कृत, सर्बियाई, सिंहली, तमिल तेलुगू, टिग्रीन्या और उर्दू
विंडोज के लिए गूगल इनपुट टूल २२ अलग अलग भाषाओं के लिए वर्तमान में उपलब्ध है , जैसे कि मुझे हिंदी व संस्कृत भाषा में ये टूल डाउनलोड करना था , तो इस फोटो की तरह टिक लगा दिया , उसके बाद जहां पर i agree to the google लिखा हुआ है , वहाँ पे टिक लगा दिया , उसके बाद डाउनलोड , इसी तरीके से आप भी अपनी भाषा में इस टूल को डाउनलोड कर सकते है
विशेषताएँ ---> ऑफ़लाइन समर्थन कोई इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं , शब्दकोश शब्द के लिए आधारित पूर्ण उपसर्गनिजीकृत विकल्प , मैक्रो और विहित समर्थन के साथ उपयोग , आसान कीबोर्ड दुर्लभ कीबोर्ड और जटिल शब्दों को दर्ज करने के लिए शब्दकोश सक्षम , द्रुत खोज , फोंट और अधिक अनुकूलित.
इस शानदार हिंदी टाइपिंग टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
मित्रों ये जानकारी आपको हिन्दी में कैसी लगी , अपनी टिप्पणी जरूर दें !
बहुत अच्छी जानकारी आशीष भाई ! मैं भी कई दिनों से इसका उपयोग कर रहा हूँ .
जवाब देंहटाएंराजीव भाई , ये बढ़िया व उपयोगी सुविधा ऐसी है ही !!!
हटाएंsundr jaankaari bhayi ..kaafi dino se use kar rha hun |
जवाब देंहटाएंअजय भाई , पधारने व टिप्पणी हेतु धन्यवाद
हटाएंआभार आशीष भाई जी, डाउनलोड कर लिया
जवाब देंहटाएंबहुत सार्थक जानकारी दी है
सादर
आग्रह है--- मेरे ब्लॉग में भी सम्मलित हों--
करवा चौथ का चाँद ------
धन्यवाद व स्वागत है आपका
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं