अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - २

प्रिय मित्रों , आज का हमारा घरेलू नुस्खा़ उन तमाम युवाओं के लिये है जो मॅुहासों और दाग धब्बों की परेशानी से जूझ रहे है , तमाम जतन कर लिए लेकिन किसी वजह से दाग पड़ ही गया ,
 तो ये जतन भी करके देख लीजिए शायद आपको फायदा पहुँच जाये ,ये केवल एक घरेलू उपचार नुस्खा़ है , मैं समझता हूँ कि इससे किसी को नुकसान नहीं पहुँच सकता , लेकिन गलत मात्रा निषेध है



 धरेलू उपचार नुस्खा़ -- . नींबू का २० ग्राम रस ३ बार छान ले फिर उसमें २० ग्राम गुलाब का अर्क और २० ग्राम ग्लीसरीन शीशी में डालकर सुरक्षित रख़लें। इसे लगाने से चेहरे के दाग - धब्बे और मुँहासे धीरे - धीरे मिट जाते है।

 . ३ ग्राम सन्तरे का ताज़ा छिलका और १२ ग्राम सफेद सरसों को मिलाकर ख़रल करलें। इस लेप को रात में गरम पानी से मुँह धोकर लगाऍ। दो - तीन सप्ताह के प्रयोग से चेहरे के दाग - धब्बे व मुँहासे दूर हो जाते हैं।

 . सरसों एवं सेंधा नमक नींबू के रस में धोंटकर मुँहासों पर मलने से मुँहासे ठीक हो जाते हैं।

 मित्रों ये जानकारी आपको कैसी लगी , कमेन्ट ज़रूर करें !

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा कल - बुधवार - 25/09/2013 को
    अमर शहीद वीरांगना प्रीतिलता वादेदार की ८१ वीं पुण्यतिथि - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः23 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया पधारें, सादर .... Darshan jangra

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...