अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

सोमवार, 25 नवंबर 2013

तेरा साथ हो , फिर कैसी तनहाई

***************************************************************************************

।। एक तेरा साथ हो , फिर कैसी तनहाई , साथ जो चल दिये ज़रा , तो राहों ने बाँहे फैलायी ।।

।। फिर जो आगे चले अगर , तो तूफ़ां की परवह न कीजिए , टूट कर चूर हो जाएना तूफ़ानेजहाँ , बस इतने पल का साथ हो सके तो दीजिए ।।



।। हम साथ जो चले अगर , तो दूरी की परवह न कीजिए , राहें दूरी कट जाएंगी , मनवा बस मंजिल का पता कीजिए ।।


।। पथरीली राहें जो हुई अगर , तो कठिनाई की परवह न कीजिए , उम्र उतार चढ़ाव का पाठ पढ़ाती , कुछ क्षण के लिए अपना लीजिए ।।


।। साथ जो पहुँचे अगर , तो रौशनें मुस्कुराहटें होंगी , कि जैसे हो कहने को तैयार हमसे कि ।।


।। एक तेरा साथ हो , फिर कैसी तनहाई , साथ जो चल दिये ज़रा , तो राहों ने बाँहे फैलायी ।।


                                                                                     ( चित्र गूगल से साभार )
***************************************************************************************

31 टिप्‍पणियां:

  1. क्या बात है भाई जी-
    खूबसूरत प्रस्तुति-
    आभार आपका-

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह !!!
    बहुत सुंदर रचना
    बधाई ------

    आग्रह है--
    आशाओं की डिभरी ----------

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय श्री ज्योती सर , धन्यवाद व स्वागत हैं।

      हटाएं
  3. बहुत खूब ... सच है की बस एक बार चलने की शुरुआत करनी होती है ... सफर तो अपने अप तय हो जाता है ...
    लाजवाब ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. भाई जी , धन्यवाद व स्वागत हैं , भाई जी आपके प्रेम से प्रोत्साहन मिलता हैं , धन्यवाद व बहुत बहुत स्वागत हैं।

      हटाएं
  4. सच कहा आपने साथ होने पर कठिन सफ़र भी आसान बन जाता है ..बस छोटे-छोटे कदमों से साथ चलने की जरुरत होती हैं ..
    बहुत सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यहाँ पर आपने जो भी बात लिखी हैं वो बहुत बड़ा सत्य हैं , कि बस छोटे छोटे कदमों से साथ बल्कि एकता से चलने की ज़रूरत हैं , आदरणीय , धन्यवाद व स्वागत हैं

      हटाएं
  5. भाव ,भावना ,शब्दों का चयन ,अभिव्यक्ति लाजवाब है !
    (नवम्बर 18 से नागपुर प्रवास में था , अत: ब्लॉग पर पहुँच नहीं पाया ! कोशिश करूँगा अब अधिक से अधिक ब्लॉग पर पहुंचूं और काव्य-सुधा का पान करूँ | )
    नई पोस्ट तुम

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय , सर आप का आगमन व आशीर्वाद मिलता रहे , बस और क्या चाहिए ! , धन्यवाद व स्वागत हैं।

      हटाएं
  6. बहुत ही सुंदर और प्रभावशाली रचना ....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आगमन व उर्जा प्रदान करती हुईं टिप्पणी देने हेतु आदरणीय को धन्यवाद व स्वागत हैं।

      हटाएं
  7. स्वागत योग्य रचना ,बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय , बस स्वागत है आपके प्रेम व आशीर्वाद का , धन्यवाद
      ॥ जै श्री हरि: ॥

      हटाएं
  8. बेहद सुन्दर रचना आशीष भाई आभार।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद आदरणीय , आपका आगमन हमें ख़ुशी व बल प्रदान करता हैं , व स्वागत है।

      हटाएं
  9. http://hindibloggerscaupala.blogspot.in/ के शुक्रवारीय अंक २९/११/२०१३ में आपकी रचना को शामिल किया जा रहा हैं कृपया अवलोकन हेतु पधारे ........धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

  10. वाह बहत खूब रूपक तत्व का बहतरीन अभिनव समावेश किया है रचना में।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय , धन्यवाद व स्वागत हैं।
      ॥ जै श्री हरि: ॥

      हटाएं
  11. प्रतिभा जी धन्यवाद व स्वागत हैं !

    जवाब देंहटाएं
  12. अनुषा जी धन्यवाद व सद: ही स्वागत हैं !

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...