अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

शनिवार, 15 नवंबर 2014

मुफ़्त "क्लीन मास्टर ( स्पीड बूस्टर )" एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करें ! { Clean Master (Speed Booster) Android App Download }

==============================================================================
एंड्राइड के चाहने वालों व अपने फ़ोन से प्रेम करने वालों , ये एक बेहतरीन व कारगर टूल है , जो कि आपके फोन में स्थापित होते ही , आपके फोन को स्वच्छता प्रदान के साथ-साथ अच्छी गति भी प्रदान करता है , अभी मुश्किल से ५ या ६ दिन हि हुएं हैं इसे अपने फोन में स्थापित करे हुए , काफी तेजी के साथ यह काम करता है व स्वच्छता के साथ-साथ आपके फोन को अनचाही फाइलों के मुक्त करके आपके फोन को खाली जगह भी प्रदान करता है , इसके साथ-साथ और भी काफी काम की चीजें है जो इसे एक बेहतरीन टूल बनाती हैं , इसमें अनचाही फाइलों को रिमूव के साथ एप्लीकेशन्स व गेम्स बूस्टिंग की सुविधा दी गयी है जो कि काफी काम की साबित हो सकती है , और एंटीवायरस स्कैन की सुविधा होने से इस एप्लीकेशन की उपियोगिता और भी बढ़ जाती है , और भी जयादा क्या कहें आप खुद हि इसे अपने फोन व टेबलेट में इंस्टाल करें और उपयोग करें एक अच्छे व नेक टूल का , ज्यादा जानकारी के लिए इसकी विशेषताओं पे ध्यान दें !
==============================================================================

शनिवार, 25 अक्टूबर 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( तीन प्रकार के मनुष्य ) - { Inspiring Stories - part - 10 }

==============================================================================
==============================================================================
बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग १० - पे आप सबका हार्दिक स्वागत है , भाग - ९ की कहानी तो आपने पढ़ी ही होगी , अगर नहीं तो यहाँ पे क्लिक करें ! तो आइये अब प्रस्थान करतें हैं , आज की सुंदर एवं प्रेरक कहानी की ओर - जिसका नाम है - ( "तीन प्रकार के मनुष्य" )
==============================================================================

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2014

अच्छे स्वास्थ्य हेतु कुछ सरल उपाय ! { Some simple tips for good health ! }

==============================================================================

स्वस्थ रहने हेतु व अच्छे स्वास्थ्य हेतु , आजकल लोग तमाम उपाय करते हैं , अच्छी सोच व अटूट संकल्प द्वारा इसमें सफलता भी पायी जा सकती है , लेकिन इसमें प्रमुख है नियम व द्रढ़ संकल्प , जिनका नियम से पालन करने से ही स्वस्थ व निरोग रहा जा सकता है , तो आइये इनमें से कुछ महत्वपूर्ण उपायों पर नज़र हम डालते हैं , शायद कुछ काम के निकल आयें !
==============================================================================

शनिवार, 11 अक्टूबर 2014

मुफ़्त "सबसे लोकप्रिय रिंगटोन" एंड्राइड एप्प डाउनलोड करें ! { Popular Ringtone Android App Download ! }

==============================================================================
अब तक लगभग मैं आपके लिए कई मनोरंजन व काम की एप्स लाया , जो की काम की भी निकली शायद इसीलिए आपने इतना ह्रदय से लगाया , और आपकी इसी क्षमता के कारण मैं फिर से एक बेहतरीन व काम की एप्स आपकी सेवा में ले आया , तो चलिए मिलते हैं इससे भी , सबसे पहले ध्यान देते हैं इसके नाम पर , क्योंकि इसका नाम ही इसकी पूरी पहचान करा देता है "सबसे लोकप्रिय रिंगटोन" , इसका नाम ही इसकी पूरी पहचान क्यों करा देता है ? क्योंकि सबसे लोकप्रिय रिंगटोन्स ( Popular Ringtones ) का भण्डार मिल जाएगा इस एप्प के एकमात्र स्थापित ( Install ) करने से और वो भी कई प्रकार की श्रेणियों के साथ। और भी बहुत कुछ है इस एप्प में जैसे की आप अपनी मर्ज़ी से रिंगटोन को सेट कर सकते हैं व रिकॉर्ड करके उस धुन को भी अपनी रिंगटोन के रूप में अपने फोन पर सेट कर सकते हैं , और साथ ही साथ अलार्म टोन बनाकर सेट भी कर सकते हैं तो आइये इंस्टाल करें और लाभ लें इस बेहतरीन काम की ऐप का , ज्यादा जानकारी के लिए इसकी विशेषताओं पे ध्यान दें !
==============================================================================

मंगलवार, 16 सितंबर 2014

मुफ्त "कंप्यूटर स्क्रीनशॉट" व "वीडियो कैप्चर" सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें ! { Download to the free computer screenshot & video capture software ! }

==============================================================================
Screenshot for: IceCream Screen Recorder 1.01

चाहे इसे हम ब्लोगिंग से सम्बंधित कहें चाहे कंप्यूटिंग से , हमें कभीकभार कंप्यूटर में कुछ स्क्रीन से ज़रूरी विषय चाहिए होता है , चाहें हम ऐसे कहले कि कुछ फोटो शॉट ( photoshot )  व वीडियो वगैरा चाहिये होते हैं , तब हमें ऐसे सॉफ्टवेयर की ज़रुरत पड़ती है , और इसी ज़रुरत को देखते हुए मैं आपके के लिए एक बढ़िया व साइज़ में भी मुनासिब , ऐसा सॉफ्टवेयर लाया हूँ , जो कि मुफ़्त है , बढ़िया है , व सरल है ! तो इस मुफ्त पी. सी. ( computer , laptop ) स्क्रीन कैप्चर व रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से पहले इसकी कुछ विशेषताओं पे ध्यान दे देते हैं -
==============================================================================


बुधवार, 10 सितंबर 2014

आइये जाने उपवास से फायदे व रोग निवारण ! { Benefits of fasting ! }

==============================================================================
==============================================================================
वैसे आजकल व्यवस्थित रूप से चलने वाले दफ्तरों , कारखानों में सप्ताह में एक दिन अवकाश का रहता है। कहीं-कहीं तो पांच दिन का भी सप्ताह माना जाने लगा है , और दो दिन छुट्टी में हलके फुलके रहने के लिए मिलते हैं। यह छुट्टी में प्रत्यक्ष काम कि हानि होती हुई दीखती है , किंतु परोक्ष में उससे लाभ ही रहता है। दो दिनों में हलका-फुलका रहकर व्यक्ति अधिक उत्साहपूर्वक अधिक मात्रा में काम कर सकता है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

शनिवार, 6 सितंबर 2014

अपने एंड्राइड मोबाइल से अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट कनेक्शन कैसे चलाएं ? { How to Install Android mobile Internet on the computer ? }

==============================================================================
==============================================================================
काफी मैसेजों के बाद इस विषय पर पोस्ट मैं देने जा रहा हूँ , कि आप अपने एंड्राइड मोबाइल ( Android mobile ) से अपने पी. सी. पर इंटरनेट कनेक्शन ( Internet connection ) कैसे चलाएं , जो कि काफी आसान है , ( लेकिन सबसे पहले मैं आपको ये बता दूँ कि मेरे तीन ब्लोग्स हैं , जिनको शुरू से ही मैं अपने मोबाइल कनेक्शन से चलाता आ रहा हूँ , आपको सुनने में ये थोड़ा जोक जैसा लगेगा , मगर यही सत्य है , और बल्कि जितने भी लेख व चर्चाएं मैं आपके समक्ष लाता हूँ , वो भी मेरे मोबाइल कनेक्शन की मेहरबानी है ) तो आइये ये जाने कि इस प्रक्रिया में कैसे सफलता पायी जाए -
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

मंगलवार, 2 सितंबर 2014

अपने ब्लॉग के लिए फेसबुक लाइकबॉक्स विजेट बनाएं व लगाएं ! { Create the Facebook likebox widget for your blog ! }

==============================================================================
==============================================================================
अब आप भी अपने ब्लॉग के लिए फेसबुक लाइकबॉक्स विजेट ( Facebook likebox widget ) बनाएं व लगाएं , जो कि बहुत ही आसान है - इससे पहले मैंने अपने ब्लॉग के लिए काफी कोशिशें की , कि मैं भी अपने ब्लॉग पर यह लाइकबॉक्स की विजेट लगाऊं , लेकिन नाकाम रहा , कुछ कमीं थी जो आज पूरी हो गयी , या ये समझ लीजिये कि इससे पहले मैंने ब्लॉगिंग पे ध्यान देना उचित समझा , लेकिन अब फेसबुक के पाठकों के बिना काम नहीं चल रहा है , जिसके पीछे काफी शिकायते मुझको उठानी पड़ी - तो चलिए अब जान भी लेते हैं कि ये विजेट कैसे बनायी जाए व अपने ब्लॉग पर कैसे इसे स्थापित करें -
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

गुरुवार, 21 अगस्त 2014

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग - ९

==============================================================================
घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग - ९ की पोस्ट पे आप सबका हार्दिक स्वागत है , पिछली वाली पोस्ट पे हमने बात की थी , इन्द्र्लुप्त ( गंज रोग ) के नुस्खे व घरेलू उपचार की , आप यहाँ पे क्लिक करके वो पोस्ट देख सकते हैं , आज का रोग भी इससे काफी हद तक सम्बन्ध रखता है , तो बता भी देते हैं कि आखिर ऐसे किस रोग की हम बात कर रहे हैं - हम बात कर रहे हैं दारुणक रोग ( फियास या रूसी ) व इसकी चिकित्सा व नुस्खे की !
==============================================================================

शुक्रवार, 1 अगस्त 2014

जाने इन दो मजेदार ऐप्स के जरिये बढ़ती उम्र में कैसे दिख सकते हैं आप ? - { 2 free 3d entertaining android apps download }

==============================================================================

मनोरंजन के नाम पर वैसे तो बहुत सी "एंड्राइड ऐप्स" ऐप्स मार्केट या "गूगल ऐप्स " में दिखाई देतीं हैं , और उनमें से लगभग बढ़िया व काम की ऐप्स मैं आपके लिए लाता हूँ , जो कि आपको काफी पसंद भी आती है और इसी पसंद को बरकरार भी रखना चाहता हूँ , जिसके लिए आज मैं आपके लिए गूगल के मनोरंजन ऐप्स से २ बढ़िया ऐप्स लाया हूँ , दोनों लगभग एक जैसी ही हैं , क्योंकि इनका काम लगभग एक जैसा ही है , लेकिन क्या ? "आपकी उम्र का हिसाब-किताब दिखाना" जी हाँ ! तो अगर आपको भी है जिज्ञासा अपने चेहरे को उम्र के मुताबिक पहले से देखने की तो आसानी के साथ , और वो भी मुफ्त में इंस्टाल करें इन दोनों में से किसी भी ऐप को और अपनी जिज्ञासा को शांत कर लें -
==============================================================================

सोमवार, 28 जुलाई 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( आत्मा को खोजो भाई ! ) - { Inspiring Stories - part - 9 }

==============================================================================
==============================================================================
बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - ९ पे आप सबका स्वागत है , भाग - ८ की कहानी तो आपने पढ़ी ही होगी , अगर नहीं तो यहाँ पे क्लिक करें ! तो आइये अब प्रस्थान करते हैं , आज की सुंदर एवम् प्रेरक कहानी की ओर - जिसका नाम है - ( "आत्मा को खोजो भाई !" )
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

सोमवार, 14 जुलाई 2014

बढ़िया काम की व मुफ्त "हिंदी क्षुधा बाजार" एंड्राइड ऐप डाउनलोड करें ! - { "Hindi apps market" Android App Download ! }


==============================================================================
Cover artआज रात में ही खबर लगी की एक बढ़िया व काम की एंड्राइड ऐप ( Android app ) गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है , जिसका मुझे थोडा देर से पता चला , ख़ैर पता तो चला न और काम की भी है तो क्यों न इसे आप सबसे मिलवा दूँ , क्योंकि ऐप्स मार्केट में कदम रखने के केवल कुछ ही समय में इसने ५ स्टार जनता से हांसिल कर लिए , ज्यादा नहीं इसकी कुछ खूबियाँ हैं जिसके कारण आज इसे जनता ने करीब-करीब ५ स्टार तक पहुँचा दिया हैं - लेकिन क्या हैं इसकी खूबी ? - एक ही स्थान में सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्षुधा और खेल अन्वेषण साथ में आसान नेविगेशन व कूल डिजाइन - इसकी एक और अच्छी ये बात है कि इसका साइज़ यानी आकार केवल १.८ एम बी है जिसके कारण यह आपके फ़ोन व टेबलेट के लिए इंस्टालिंग ( Installing ) में ज्यादा समय नहीं लगाएगी और अच्छाई क्या लेंगे क्योंकि ये मुफ्त में है - तो आइये इंस्टाल करें व लाभ लें इस बेहतरीन व काम की मुफ्त हिंदी मोबाइल ऐप ( Hindi mobile app ) का , ज्यादा जानकारी के लिए इसकी विशेषताओं पे ध्यान दें !
==============================================================================

शुक्रवार, 4 जुलाई 2014

ईमेल क्लाइंट्स क्या है ? - { What is the email clients ? }

==============================================================================
==============================================================================
एक जानकारी , बढ़िया *** सोचा आपसे भी बाँट लूं , शायद आप लोगों के कुछ काम ही आ जाए और वैसे भी जानकारी है बहुत काम की , ज्यादातर आप लोग ने ईमेल क्लाइंट्स के बारे में सुना ही होगा , मैं भी सुनता था और सोचता था कि ये ईमेल क्लाइंट्स क्या है , आज जानकारी मिली तो आप सबके साथ शेयर कर रहा हूँ
ईमेल सॉफ्टवेयर , तथा आउटलुक एक्सप्रेस ( Outlook Express ) , नेटस्केप मैसेन्जर ( Netscape Messenger ) आदि को ही ईमेल क्लाइंट्स ( Email Clients ) कहा जाता है। आप इस पोस्ट में अपनी जानकारी के तहत २ - प्रमुख - ईमेल क्लाइंट्स - नेटस्केप मैसेन्जर ( Netscape Messenger ) और आउटलुक एक्सप्रेस ( Outlook Express ) का छोटे व सरल रूप में  अध्ययन करेंगे।
==============================================================================

शुक्रवार, 20 जून 2014

अपनी वेबसाइट व ब्लॉग के लिंक को सबमिट व पिंग करें और पाएं हज़ारों बैकलिंक्स ! { Submit your website or blog link to thousands of directories and get many backlinks ! }

==============================================================================
==============================================================================
जी हाँ पोस्ट का शीर्षक आपने बिलकुल सही पढ़ा , क्या जरूरत आपको अपनी वेबसाइट व ब्लॉग पे हाई ट्राफिक पाने के लिए पैसा खर्च करने की , क्योंकि मैं आज आपके लिए कुछ ऐसे लिंक्स लाया हूँ जिनपर जाकर आप अपने ब्लॉग व वेबसाइट के लिंक को हज़ारों Directories में सबमिट व पिंग ( Ping ) कर सकते हैं , इससे पहले भी इस विषय से सम्बंधित पोस्ट मैंने लिखी थी , ज़रूर पढ़ें - ब्लॉग व वेबसाइट को सबमिट करें - १०४४ सर्च इंजन के साथ वो भी मुफ्त - सबसे अच्छी बात ये है की ये चुन कर आपके लिए लाया हूँ , क्योंकि ऐसी तो कई वेबसाइट हैं पर कुछ उनमें से फ़ेक भी है जो आपका तमाम समय व डेटा बेफजूल खा जाती है , और एक अच्छी बात की , इन लिंकों में अपना लिंक सबमिट करने के बाद आपको मुफ्त हज़ारों बैकलिंक्स भी मिल जाते हैं , जिससे आपके पेज विव्स भी बढ़ेंगे , जायज़ बात है तो पेज रैंक में भी इजाफ़ा होगा व इन लिंकों की सहायता से और लिंक भी जुड़ेंगे - हाँ एक दिक्कत जरूर आ सकती है कि लिंक को सबमिट करते समय थोडा समय ज़रूर लग सकता है व कोई जरूरी नहीं की हज़ार के हजारों बैकलिंक्स भी मिल जाएँ - मगर हाँ इससे आपको फायदा जरूर होगा , क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही मैंने भी इन महत्वपूर्ण लिंकों से फायदा लिया है - तो आइये एक नज़र डालते है इन लाभप्रद सूत्रों पर -
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

मंगलवार, 10 जून 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( ~ परमेश्वर का प्रेम भरा उपहार ~ ) - { Inspiring Stories - part - 8 }

==============================================================================
==============================================================================
बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - ८ पे आप सबका स्वागत है , भाग - ७ की कहानी तो आपने पढ़ी ही होगी , अगर नहीं तो यहाँ पे क्लिक करें ! तो आइये अब प्रस्थान करतें हैं , आज की सुंदर व प्रेरक कहानी की तरफ , जिसका नाम है -  ( ~ परमेश्वर का प्रेम भरा उपहार ~ )
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बुधवार, 4 जून 2014

जाने वैज्ञानिक दृष्टी द्वारा ९ ग्रहों का विवरण ! - { Details of the scientific vision of the 9 planets ! }

==============================================================================

==============================================================================
जानते हैं वैज्ञानिक दृष्टी से ग्रहों का विवरण - इन ग्रहों का विवरण लेने के लिए सौरमण्डल को जानना बेहद ज़रूरी हैं , ( शोर्ट में ही सही ) - जैसे कई लोगों के मिलने पर एक मंडली का निर्माण होता है , वैसे ही यह सौर मंडल हैं , जिसे सूर्य मण्डली भी कह सकते हैं - अब सवाल उठता है कि जब ये सौरमण्डल है तो ये ग्रह व उपग्रह क्या हैं ? - सूर्य के चारो ओर घूमने वाले खगोलीय पिंडों को ग्रह कहते हैं तथा ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिंडों को उपग्रह कहते हैं - विशेष बात - इन ग्रहों की गति का नियम केपलर ने प्रतिपादित किया
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

शुक्रवार, 30 मई 2014

कंप्यूटर है ! - तो ये मालूम ही होगा - भाग - ३

==============================================================================

==============================================================================
प्रिय पाठकों व मित्रों , नमस्कार ! , आप सबका स्वागत है , इससे पहले भी मैंने इसी तरह की २ पोस्टें प्रकाशित की थी , जिसे आप सबने काफी हद तक सराहा इसके लिए आप सबको धन्यवाद ! इससे सम्बंधित भाग - २ की पोस्ट तो आपने पढ़ी ही होगी अगर नहीं तो यहाँ पे क्लिक करें - ये जानकारियाँ कहीं न कहीं कंप्यूटर से सम्बन्ध रखती हैं , और महत्वपूर्ण होने के कारण मैं अपने पाठकों से दूर न रख पाया - तो समय का विशेष ध्यान रखते हुए चलते हैं इन महत्वपूर्ण जानकारियों की तरफ़ -
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बुधवार, 28 मई 2014

अपने ब्लॉग व वेबसाइट पर बढ़िया टेम्पलेट्स और विजेट लगाएँ ! { Contact the Great templates and widgets on your blog and website, with the help of 35 best websites ! }

==============================================================================

==============================================================================
प्यारे ब्लॉगर मित्रों आज की इस पोस्ट पे हम बात करेंगे , ब्लॉग व वेबसाइट टेम्पलेट ( Blog and website template) और विजेट ( Widget) की - जो भी ब्लॉगर मित्र अपने ब्लॉग की टेम्पलेट बदलना चाहते हैं , वो कृपया इन २५ बेहतरीन लिंकों की मदद ले सकतें हैं , ये २५ वेबसाइटों के लिंक केवल टेम्पलेट के लिए ही नहीं हैं और भी बहुत कुछ इन लिंकों पे जाके आपको मिल सकता हैं , हर तरह की टेम्पलेटो का भण्डार है इन २५ बेहतरीन वेबसाइटों में जैसे - 1 column , 2 column , 3 column , 4 column टेम्पलेट वो भी विज्ञापन की तैयारी के साथ , व कई श्रेणियों में - कई बार जरूरत पड़ने पर हम टेम्पलेट के लिए सर्च किया करते हैं , बहुत सर्च करने पर हमें काफी समय बर्बाद करना पड़ता है इसी कारण मैंने ये बेहतरीन व चुनिन्दा लिंक्स आपके सामने प्रस्तुत किए हैं , कृपया एक नज़र आप सब भी डाल लें - इसमें मैंने दो तरह के भाग कर रखे हैं , पहले भाग में आपको २५ वेबसाइटों के लिंक दिए हैं जिनकी सहायता से आप अपने ब्लॉग व वेबसाइट के लिए अच्छा सा टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं , और दूसरे भाग में आपको १० वेबसाइटों के लिंक दिए गए हैं , जिनकी सहायता से आप अपने ब्लॉग व वेबसाइट पर अपने मन की विजेट लगा सकते हैं व तैयार कर सकते हैं व और भी बहुत कुछ है इन १० बेहतरीन लिंकों पर - तो तैयार हो जाएँ अपने ब्लॉग या वेबसाइट की टेम्पलेट बदलने व विजेट की सहायता से उसको अपने मन माफिक सजाने के लिए --
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

रविवार, 25 मई 2014

अंग्रेजी भाषा समर्थित फोन में हिंदी भाषा देखने के लिए बढ़िया हिंदी फॉन्ट ऐप डाउनलोड करें ! - { Devanagari Hindi Font Installer Download }

==============================================================================

एक बहुत बढ़िया हिंदी फॉन्ट इंस्टालर , जिसकी सहायता से आप अपने फोन में हिंदी भाषा पाते है , कुछ समय पहले ऐसे कई फोन मार्केट में आए जिनमें हिंदी भाषा का सपोर्ट नहीं था , जिसके कारण हमको काफी दिक्कतें उठानी पड़ती थी , जिसका केवल एक ही चारा था कि प्ले स्टोर से जाकर ओपेरा मिनी डाउनलोड करके व सेटिंग में जाकर कुछ फेर बदल करके हमें हिंदी भाषा वो भी जब तक फोन ऑन है दिखती थी , व दुबारा फोन ऑन करने के बाद हमें फिर से सेटिंग सेव करनी पड़ती थी , तब जाकर कहीं हमें अपने फोन पर हिंदी भाषा के दर्शन होते थे , लेकिन अब बात कुछ अलग है , क्योंकि इस ऐप की सहायता से , जिनके फ़ोनों में हिंदी व अन्य भारतीय भाषा समर्थन नहीं करती वह भी करेगी , इसकी बढ़िया विशेषता यह है कि इसका प्रमुख तीन भाषाओं का समर्थन है जो कि हिंदी , मराठी व नेपाली हैं ! आसानी से आपके फोन में इंस्टाल वो भी कम समय में , क्योंकि इसका साइज़ केवल २.४ एम् बी है ! और वह भी मुफ्त - तो आइये इंस्टाल करें और लाभ ले इस शानदार हिंदी फॉन्ट ऐप का , ज्यादा जानकारी के लिए इसकी विशेषताओं पे ध्यान दें !
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बुधवार, 21 मई 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( ~ सत्संग का ऐसा असर ~ ) - { Inspiring Stories - part - 7 }

==============================================================================
==============================================================================
बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - ७ पे आप सबका हार्दिक अभिनन्दन है , भाग - ६ की कहानी तो आपने पढ़ी ही होगी , अगर नहीं तो यहाँ पे क्लिक करें ! तो आइये अब चलते हैं आजकी आदर्श व प्रेरक कहानी की तरफ़ , जिसका नाम है ( ~ सत्संग का ऐसा असर ~ )
डाकुओं का एक बहुत बड़ा दल था। उनमें जो बड़ा व बूढ़ा डाकू था , वह सबसे कहता था कि ' भाइयों , जहाँ कथा व सत्संग होता हो , वहाँ पर कभी मत जाना , नहीं तो तुम्हारा सारा काम बंद हो जाएगा। और अगर कहीं जा रहे हो व बीच में कथा हो रही हो तो जोर से अपना-अपना कान दबा लेना , उसको सुनना बिलकुल नहीं। ' ऐसी शिक्षा डाकुओं को मिली हुई थी।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

शुक्रवार, 16 मई 2014

वेब ब्राउज़र , वेब पेज और वेब साईट क्या है ? { What is web browser , webpage and website ? }

==============================================================================


==============================================================================
कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनकी जानकारी होना हमारे लिए बहुत आवश्यक बन जाता है , और हर एक चीज़ की जानकारी होना ही हमें स्मार्ट बनाता है , तो आज हम जानकारी लेते है कि ये वेब पेज , वेब ब्राउज़र व वेबसाइट क्या है ?
वेब पेज ( Web page ) किसी वेब साईट ( Web site ) का एक सबसेट ( Subset ) होता है। जिस तरह पुस्तक के सभी पेज एक साथ मिलकर एक पुस्तक का निर्माण करते हैं , उसी प्रकार विभिन्न वेब पेजों ( Web pages ) को मिलाकर एक वेब साईट ( Web site ) बनता है। जिस तरह किसी पुस्तक के किसी पेज को उसके नंबर अर्थात पेज नंबर से एक्सेस ( Access ) किया जा सकता है , उसी तरह किसी वेब साईट ( Web site ) के किसी भी पेज को उसके URL से एक्सेस किया जा सकता है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बुधवार, 14 मई 2014

एनीमेशन व कार्टून बनाने का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें ! { Animation and cartoon image maker software download ! }

==============================================================================
==============================================================================
ब्लॉगिंग का काम इस प्रकार का होता है , कि हमारे पास सारी सुविधाएं होने के बावजूद भी हमें कभी कदार कुछ चीजो की बहुत ज़रुरत पड़ ही जाती है , उनमें से सबसे बड़ी ज़रुरत हमें तब पड़ती है जब हमें अपने लिए कोई इमेज ( Image ) , फोटो ( Photo ) , कार्टून ( Cartoon ) व एनीमेशन ( Animation ) आदि बनानी पड़ती है , क्योंकि अपनी पोस्ट पे अगर अपनी खुद की बनायी इमेज हो तो क्या कहने , व अन्य जरूरतों पे भी हमें ऐसे इमेज मेकिंग सॉफ्टवेयर ( Image Making Software ) की जरूरत पड़ जाती है , आज मै आपके लिए एक बढ़िया व छोटा सॉफ्टवेयर लाया हूँ , जिसे एंटरटेनमेंट ( Entertainment ) श्रेणी में जगह दी गई है , क्योंकि इस सॉफ्टवेयर की सहायता से आप पार्ट टाइम , ड्राइंग ( Drawing ) व एनीमेशन ( Animation ) वगैरा भी तैयार कर सकते है , व शेयर कर सकते हैं !
==============================================================================

सोमवार, 12 मई 2014

पोर्टेबल फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें ! { Portable Freeware Softwares Download ! }

==============================================================================
अब पोर्टेबल फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें , वो भी बहुत आसानी के साथ , इस वेबसाइट में काफी अच्छे व लेटेस्ट पोर्टेबल सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं , ध्यान दें - पोर्टेबल सॉफ्टवेयर उन सॉफ्टवेयरों को कहते हैं जो बने बनाए आते हैं व जिन्हें इंस्टाल करने की ज़रुरत नहीं होती व साइज़ में भी कम होते है ! , और इन सॉफ्टवेयरों में कम साइज़ के साथ किसी वायरस का डर भी नहीं होता , और ये पोर्टेबल फ्रीवेयर. वेबसाइट भी काफी जल्दी लोड हो जाती है , और इसके साथ-साथ कई श्रेणियाँ भी हैं , इसमें ज्यादा कुछ करने की ज़रुरत नहीं बस - वेबसाइट पर जाएँ व नीचे दिए गए फोटो की तरह चाहे तो all पे क्लिक करें व लेटेस्ट पे -
==============================================================================

सोमवार, 5 मई 2014

मजेदार टॉप ५ हिंदी कॉमिक्स एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें ! { Top 5 comics apps downloads in hindi ! }

==============================================================================
==============================================================================
वैसे गूगल प्ले पर हिंदी ऐप्स का भण्डार है , और हम भारतीय कुछ ऐसे हैं कि हमें हिंदी ऐप्स से प्यार है !
प्यार बेकार की मुसीबत है लेकिन मुसीबत में हमेशा एक हीरो ही काम आता है , लेकिन जब हीरो बढ़ जाएँ यानी की हीरो से हीरोज़ हो जाएँ , तब कौन मुसीबत हमें छू सकती है , शायद कोई नहीं , सही कहा न !
तो यही समझ लीजिये की आज आपको अत्यधिक पढ़ाई-लिखाई की न लगने वाली मुसीबत से बचाने के लिए ५ इंडियन हीरोज़ आ रहे हैं , थोडा पुराने हैं मगर किसी से कम नहीं ! और वैसे भी गर्मी की छुट्टियाँ आने वाली है, इसमें अच्छा क्या है ? - अच्छा ये है की ये गर्मियों की छुट्टियों से पहले आ गए ! ( जोक था ) , मेरे ख़याल से आप सब इन सबको जानते ही होंगे क्योंकि ये ( इंडियन कॉमिक्स के टॉप हीरोज़ हैं ! ) - तो आइये एक नज़र डालते हैं इनके कारनामों की डायरी पर यानी की कॉमिक्स ऐप्स पर -
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

शुक्रवार, 2 मई 2014

~ रसाहार के चमत्कार दिलाए १० प्रमुख रोगों के उपचार ~ { Magic Juices and Benefits }

==============================================================================

==============================================================================
अब इन गर्मियों में सिवाय पानी के और कोई ऐसा द्रव्यरस नहीं है , जो आम जगह प्राप्त हो , और हमारे इस शरीर में आधे से ज्यादा मात्रा में पानी ही बहता है , जिसके कारण हमारे शरीर को काफी लाभ प्राप्त होता है , लेकिन इस तरीके से हम और लाभ प्राप्त कर सकते हैं , क्योंकि आज का आहार विज्ञान काफी आगे बढ़ चुका है। बहुआयामी खोजों से यह सत्य उद्घाटित हो गया है कि रस के आहार ( रसाहार ) से न केवल आवश्यक शक्तियां ही प्राप्त होती हैं वरन शरीर की रोगों के प्रतिरोध की क्षमता भी कई गुना बढ़ जाती है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बुधवार, 30 अप्रैल 2014

I.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ ) - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें !

==============================================================================


I.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ ) - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें !

जी हाँ ! अब I.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ ) - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें ! और वो भी बिना किसी विज्ञापन के , ये एप्लिकेशन केवल एंड्राइड मोबाइल व टेबलेट धारकों के लिए है , साइज़ में केवल कुछ किलोबाईट , आराम से आपके मोबाइल व टेबलेट में इंस्टाल हो जाएगी , तेजी से लोड होने में सक्षम यह एंड्राइड ऐप आपके लिए बहुत अच्छी सिद्ध होगी , अब कहीं भी रहकर आराम से आप I.A.S.I.H - ब्लॉग की हिंदी जानकारियों का लाभ ले सकतें हैं , सबसे अच्छी बात यह है की इस ऐप में विज्ञापन का सपोर्ट नहीं है !
==============================================================================

गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( ~ सच्चा साथी ~ ) - { Inspiring stories - part - 6 }

==============================================================================

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - ६ पे आप सबका हार्दिक स्वागत है , भाग - ५ की कहानी तो आपने पढ़ी ही होगी , अगर नहीं तो यहाँ पे क्लिक करेंतो आइये अब चलते है आज की सुन्दर व प्रेरक कहानी की तरफ़ , जिसका नाम है - ( ~ सच्चा साथी ~ )
==============================================================================

रविवार, 20 अप्रैल 2014

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग - ८

==============================================================================
घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग - ८  की पोस्ट पे आप सबका स्वागत है , पिछली वाली पोस्ट पे हमने बात की थी , त्वचा पे अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे की , आप यहाँ पे क्लिक करके वो पोस्ट देख सकते हैं , आज का रोग भी इससे काफी सम्बन्ध रखता है , तो बता भी देतें हैं कि आखिर ऐसे किस रोग की बात कर रहे हैं - हम बात कर रहे हैं इन्द्र्लुप्त या गंज रोग की व इसकी चिकित्सा व् नुस्खे की !
==============================================================================

बुधवार, 16 अप्रैल 2014

हिंदी मूवीज , हिंदी एलबम्स के विडियो सोंग्स देखें व डाउनलोड करें ! - { Hindi movies and hindi albums videos songs download }

==============================================================================
हिंदी मूवीज के विडियो सोंग्स देखें व डाउनलोड करें !
( बढ़ती ज़रूरतें ये बता देतीं हैं कि ज़रुरत क्या है ? ) आजकल इन्टरनेट पे कई लोगों को ये सर्च करते देखा है , जो केवल हिंदी मूवीज़ या हिंदी एलबम्स के विडियो सोंग्स के बारे में हमेशा सर्च करते रहतें हैं , जिसमें से तमाम सर्च के बाद वो अपने विडियो की वेबसाइट तक पहुँचने में सफल हो जाते हैं , और कुछ ऐसे भी है जो इस सर्च परीक्षा में तमाम घंटे सर्च करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते , क्योंकि इन्टरनेट पे तो ऐसी हज़ारों वेबसाइटों का संकलन है , इसी कारण आज की पोस्ट उन हिंदी वीडियोस के चाहने वालों के नाम ---
इनमें करीब २० लिंक्स दिए गए हैं , लगभग वेबसाइटों में ये चुनिन्दा वेबसाइटें हैं , जिन्हें दो भागो में बाँट दिया गया है , सब की सब एक से बढ़ कर एक साइटें हैं , जिनमें आपको लगभग हर तरह के वीडियोस मिल जायेंगे , और वो भी कई तरह के प्रकार के साथ , नए व पुराने गाने के वीडियोस ( new and old songs videos )  , एलबम्स वीडियोस ( albums videos ) , न्यू मूवीज़ वीडियोस ( new movies videos ) , भक्ति वीडियोस ( devotional videos ) , और भी कई प्रकार ( and others videos ) - जिन्हें आप सीधे देख सकते हैं व डाउनलोड भी कर सकते है , इसके साथ साथ इन लिंकों में ऐसी कई वेबसाइट हैं जिनमें आप अपना खुद का गाना ( your own songs ) व टोन अपलोड ( upload ) कर सकतें हैं व mp3 डाउनलोड कर सकते हैं -
==============================================================================

गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

मजेदार व काम की ८ एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें ! - { 8 Free Android Apps Download ! }

==============================================================================


==============================================================================
वैसे गूगल प्ले में तो हिंदी ऐप्स का भण्डार है , और हम भारतीय कुछ ऐसे है कि हमें हिंदी ऐप्स से प्यार है !
जी हाँ इसी प्यार को बढ़ते देख , हमने भी फैसला किया है कि , १ या २ हिंदी ऐप्स से कुछ काम चलता नहीं तो क्यों न मात्रा कुछ बढ़ाई जाए , और मात्रा भी कुछ ऐसी हो , जिससे हमारे मन की पूर्ती हो जाए , इसी लिए आज मैं आपके लिए बढ़िया व मज़ेदार ८ एंड्राइड ऐप्स ले के आया हूँ , जिसमें आपको काफी कुछ मिल जायेगा - तो आइये एक नज़र डालते हैं इन बेहतरीन व मज़ेदार ऐप्स पर -

==============================================================================

बुधवार, 9 अप्रैल 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( ~ अनमोल रत्न है यह शरीर ~ ) - { Inspiring stories part - 5 }

==============================================================================

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - ५ पे आप सबका तहेदिल से स्वागत है , भाग - ४ की कहानी तो आपने पढ़ी ही होगी , अगर नहीं तो यहाँ पर क्लिक करें , तो आइये अब चलते है आज की सुन्दर व प्रेरक कहानी की तरफ़ , जिसका नाम है - ( ~ अनमोल रत्न है यह शरीर ~ )
==============================================================================

रविवार, 6 अप्रैल 2014

सर्च इन्जिन कैसे कार्य करता है ? { How the search engine works ? }

==============================================================================

आप सर्च इन्जिन में वांछित सूचनाओं से सम्बंधित कीवर्ड्स ( keywords ) को सर्च करने के लिए टाइप करते हैं तथा सर्च इन्जिन सम्बंधित सूचनाओं को खोजकर उनके वेबसाइट्स ( websites ) कि सूची प्रस्तुत करता है।  परन्तु क्या आप जानते हैं कि सर्च इन्जिन किस तरह से आपको निर्दिष्ट किए गए कीवर्ड्स ( keywords ) से सम्बंधित वेबसाइटों की सूची मुहैया कराता है।
इस बात की जानकारी के लिए आइये जाने कि , सर्च इन्जिन कैसे कार्य करता है।
==============================================================================

गुरुवार, 3 अप्रैल 2014

ज्वालामुखी क्या है ? व इससे सम्बंधित तथ्य ? - { What is the volcano and the FACTS ? }

==============================================================================
==============================================================================

ज्वालामुखी क्या है ? व इससे सम्बंधित तथ्य -

" ज्वालामुखी " भूपटल पर वह प्राक्रतिक छिद्र अथवा दरार है , जिससे होकर पृथ्वी का पिघला पदार्थ लावा , राख , जलवाष्प , ठोस पदार्थ तथा अन्य गैसें बाहर निकलती हैं। इसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व भी कहा जाता है। ज्वालामुखी में जलवाष्प ( ८० - ९० % ) के अलावा कार्बन डाई - ऑक्साइड , हाईड्रोजन , नाईट्रोजन गैसें होती हैं। इसके लावा के झाग से बने हल्के और छिद्रयुक्त शिलाखण्ड " प्यूमिस " कहलाते हैं। व धूलकणों और राख के संगठित टुकड़े " टफ " और " स्कोरिया " के संगठित कोणीय टुकड़े " ब्रेसिया " कहलाते हैं।

बुधवार, 2 अप्रैल 2014

पर्यायवाची और विलोम शब्द हिंदी में - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें !

==============================================================================

पर्यायवाची और विलोम शब्द हिंदी में - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें !

कल रात में मै गूगल प्ले के चक्कर काट रहा था , किस लिए कि कोई ऐसी ऐप मिले जिसे हम अपने पाठको , मित्रों , ब्लोगरों व एंड्राइड प्रिय धारकों को शेयर कर सकूं , जो कि हिंदी में हो व सबके लिए लाभप्रद सिद्ध हो , घूमते-घामते इस शानदार एप्लिकेशन पे नज़र पड़ ही गई , इस एप्लिकेशन में हिंदी समानार्थी शब्द ( पर्यायवाची शब्द ) और विलोम शब्द ( विलोम shabd ) शामिल हैं , इसके अलावा कई अर्थ के साथ शब्द शामिल ( अनेकार्थ , Anekarth , Anekarthi ) और अनेक shabdon के liye ek shabd ( अनेक शब्दो के लिये एक शब्द , स्थानापन्न शब्द) , समानार्थक शब्द ( paryayvachi shabd ) : समान अर्थ वाले कई शब्द एक सूची में दिए गए हैं , सबसे उपयोगी paryayvachi shabd ( शब्द पर्यायवाची , पर्याय ) शब्द शामिल किए गए हैं।   
अगर आप इस हिंदी app के ज़रिये हिन्दी शब्दावली का निर्माण करना चाहते हैं , तो लोगों के लिए बहुत उपयोगी है।
==============================================================================

मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( ~ त्याग में आनंद ~ ) - { Inspiring stories part - 4 }

==============================================================================

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - ४ पर आप सबका स्वागत है , भाग - ३ कि कहानी तो आपने पढ़ी ही होगी , अगर नहीं ! तो यहाँ पे क्लिक करें ! तो बात करतें है कहानियों को सुंदर मार्ग देते हुए आजकी सुन्दर कहानी की ! जिसका नाम है - ( ~ त्याग में आनंद ~ )

==============================================================================

शनिवार, 29 मार्च 2014

हर तरह के वालपेपर्स डाउनलोड करें ! - { 20 best websites links for downloading the wallpapers free }

==============================================================================

==============================================================================
बड़े शब्दों में कहा जाये तो बहुत बड़ा कार्य नहीं किया है मैंने ये फ्री वालपेपर्स ( free wallpapers ) के टॉप २० सूत्र ( लिंक्स ) देकर , क्योंकि वेब पर तमाम ऐसी वेबसाइट्स है , जो कि हर तरह के वालपेपर्स को डाउनलोड करने की छूट देतीं है , लेकिन उनमें से ये छांट के ये २० बढ़िया लिंक्स है , जो आप के सामने है - इनमें आपको 3डी वालपेपर्स ( 3d wallpapers ) , एच्डी वालपेपर्स ( hd wallpapers ) , मिनी वालपेपर्स ( mini wallpapers ) , मोबाइल वालपेपर्स ( mobile wallpapers ) , वो भी कई श्रेणियों के साथ में मिल जाएंगे ! वो भी मुफ्त ( free ) में , अच्छे अध्धयन के साथ ये २० बढ़िया वालपेपर्स की वेबसाइटों के लिंक्स एक जगह पर एकत्रित कर दिए है , ताकि आपको ज्यादा सर्च करके अपना समय न व्यर्थ करना पड़े ! तो इन लिंकों में से एक लिंक को चुन कर , वेबसाइट में प्रवेश कर - अपने लिये फोटो डाउनलोड ( photo download ) या वालपेपर डाउनलोड ( wallpaper download ) करें !  
==============================================================================

गुरुवार, 27 मार्च 2014

लोकल एरिया नेटवर्क क्या है ? - { What is a local area network ( L.A.N ) ? }

==============================================================================


==============================================================================

लोकल एरिया नेटवर्क { Local Area Network } को साधारण और सर्वप्रचलित रूप से लेन { LAN } कहा जाता है। LAN एक डेटा - कम्यूनिकेशन नेटवर्क है , जो किसी कम्पनी या संस्था के भवन या कैम्पस की सीमा में ही अनेकों कंप्यूटरों या वर्कस्टेशनो { कंप्यूटर टर्मिनल्स , प्रिंटर , इतियादि } को एक-दूसरे से कनेक्ट { Connect } करता है

मंगलवार, 25 मार्च 2014

ब्लॉग व वेबसाइट को सबमिट करें - १०४४ सर्च इंजन के साथ वो भी मुफ्त - { Submit free blogs and websites to 1044 search engines }

==============================================================================

इससे पहले भी एक पोस्ट मै अपने ब्लॉग { वेबसाइट } पे दे चुका हूँ , जिसमें मैंने आपको ४०० सर्च इंजन में अपने ब्लॉग व वेबसाइट को सबमिट { जमा } करने की बात कही थी , जो पोस्ट लोगों ने ज्यादा पसंद की थी , और कई ईमेल भी मुझको आये थे , जिसमें और भी ज्यादा जानकारी की बात रक्खी गई थी , तो लीजिये आज आपके सामने पेश है , ३ लिंक्स जिसपे जाकर आप अपनी वेबसाइट व ब्लॉग को सबमिट कर सकते है , और अपने ब्लॉग व वेबसाइट की पेज रैंक को बढ़ा सकते है , क्योंकि जितने भी सर्च इंजन पे आपका लिंक submit होगा , उतने हि विसिटर्स आपके ब्लॉग व वेबसाइट पे आयेंगे , जिसके कारण आपके ब्लॉग व वेबसाइट की रैंकिंग व रेटिंग बढ़ जायेगी , बढ़िया बात तो ये है की ये सेवा मुफ्त में उपलब्ध है -
==============================================================================

सोमवार, 24 मार्च 2014

हिन्दी डिक्शनरी ( शब्दकोश - द्विदिश ) - एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करें !

==============================================================================


हिन्दी डिक्शनरी ( शब्दकोश - द्विदिश ) - एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करें !

हिंदी डिक्शनरी यानी की हिंदी शब्दकोष - एक अच्छा हिंदी शब्दकोष एंड्राइड ऐप है , इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि इसकी गुणवत्ता है , क्योंकि ये ऑफलाइन समर्थक होने के साथ-साथ दो तरह के शब्दकोष में निपुण है , जैसे की ( हिंदी से अंग्रेजी ) और ( अंग्रेजी से हिन्दी ) , साइज़ भी कम करीब ८ ऍम बी , कल ही इसे मैंने अपने हेंडसेट में इंस्टाल किया , काफी आराम से चलता है , कोई इन्टरनेट की आवश्यक्ता भी नहीं है , और लगभग हिंदी डिक्शनरी यानी की हिंदी शब्दकोष ऐप में सबसे अच्छा लगा , तो आइये इन्सटाल करें और मज़ा लें इस लाभप्रद android app का , ज्यादा जानकारी के लिए कृपया इसकी विशेषताएं पे ध्यान दें !
==============================================================================


रविवार, 23 मार्च 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( ~ प्राणायाम ही कल्पवृक्ष ~ ) - { Inspiring stories part -3 }

==============================================================================

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - २ की कहानी आप ने पढ़ी तो होगी ही - नहीं पढ़ी तो आप यहाँ पे क्लिक करके पढ़ सकते है - तो मित्रों इस सुंदर कहानियों को आगे की ओर मार्ग देते हुए - पढ़ते हैं आज की नयी कहानी , जिसका नाम है - ( ~ प्राणायाम ही कल्पवृक्ष ~ )
==============================================================================

गुरुवार, 20 मार्च 2014

भारतीय इतिहास हिंदी में - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें !

==============================================================================

भारतीय इतिहास हिंदी में - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें !

भारतीय इतिहास , अगर किताबों से पढ़ने में आपको संघर्ष नज़र आता हैं तो ख़ुश हो जाने वाली बात हैं , क्योंकि एक ऐसा मज़ेदार android ऐप हैं जिसमें आपको अपने भारत का महान इतिहास पढ़ने का पूरा मौका मिलेगा , बढ़िया बात तो ये हैं कि इसमें आपको हिंदी भाषा का पूरा योगदान मिलेगा , वो भी font size के साथ में , जिसका ज्यादा साइज भी नहीं हैं , आसानी से इन्सटाल करें , इतिहास को पसंद करने वालों के लिए तो अमृत हैं , जिसमें लगभग भारतीय इतिहास का समावेश हैं , तो आइये इन्सटाल करें और मज़ा लें इस मज़ेदार android app का , ज्यादा जानकारी के लिए कृपया इसकी सुविधाओं पे ध्यान दें !

==============================================================================


बुधवार, 19 मार्च 2014

I.A.S.I.H की तरफ़ से लिखें , जानकारियाँ , कहानियाँ और हिंदी को बढ़ावा दें !

==============================================================================


हाँ हमने अपने ब्लॉग वेबसाइट की लोकप्रियता बढ़ते देख ये फ़ैसला किया कि , हिंदी जानकारियाँ जो कि किसी एक की बस की बात नहीं है , क्यों न हम मिलकर इस हिंदी सेवा को आगे बढ़ाएं , क्योंकि कभी कदार मै भी लिखते लिखते ऊब जाता हूँ , लेकिन हमारे पाठकगण इस बात से कभी नहीं ऊबते , उनके बढ़ते हुए प्रेम को देख कर मेरा दिमाग भी चकरा जाता है , कि मै और कहाँ से व तरह तरह की जानकारियाँ कहाँ से लाऊं , इसी डिमांड को मद्देनज़र रखते हुए मुझे आपकी सहायता की ज़रुरत है , क्योंकि अगर देश की सेवा करनी है तो , किसी बात में पीछे हटा नहीं जाता है , और ये तो मदद लेने की बात है ---

==============================================================================

मंगलवार, 18 मार्च 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( ~ अतिथि-यज्ञ ~ ) - { Inspiring stories part - 2 }

==============================================================================


बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - १ की कहानी को पाठकों द्वारा पसंद किए जाने पर , आप सभी को धन्यवाद देता हूँ , जिन्होंने नहीं पढ़ा वो यहाँ पे क्लिक करें , तो मित्रों आगे बढ़ते है आज की नयी कहानी के साथ - जिसका नाम है - ( ~ अतिथि-यज्ञ ~ )  
_________________________________________________________________________________________

रविवार, 16 मार्च 2014

होली गीत - { रंगों का महत्व }

==============================================================================



==============================================================================

|| इस रंगबिरंगी दुनिया में , रंगों का कुछ तो अनुमान करें , ये रंग हैं हमसे क्या कहते , आओ यारों कुछ ध्यान करें ||

|| पीला रंग हमें ये है सिखाता , कि चमको सूर्य की किरणों सा , फैलादो अपने प्रकाश को के प्रेम लगे मधुबन सा ||

~ आइये जाने मानव नेत्रों के बारे में कुछ बातें ~ { some important things about human eyes }

==============================================================================

मानव नेत्र यानी की मानव की आँखे , कह सकते है एक प्रकार का प्राकृतिक लेंस , जो कि कुदरत की तरफ से एक अनमोल तोहफा है , ये भी कह सकते है , भगवान् की तरफ से , जिसके ज़रिये हमें हर एक चीज़ को करीब या दूर से देख कर अनुभव हो सकता है , व ठीक-ठीक आंकलन लगाया जा सकता है ,

शुक्रवार, 14 मार्च 2014

उपग्रह क्या है ? { What is the satelite ? }


==============================================================================
उपग्रह कुछ इस तरह का नाम है जैसे कि लगता है उपप्रधानमंत्री - इसको समझने का एक तरीका ये है - जैसे प्रधानमंत्री के अंडर में सारे काम काज आते है , और लगभग सांसदों के वोट से उसका चुनाव होता है मगर उपप्रधानमंत्री को चुनने वाला काम प्रधानमंत्री के मुख्य सदस्य हि करतें है , और उसका कार्य जानकारियों को उन सदस्यों तक पहुँचाना होता है -

गुरुवार, 13 मार्च 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( ~ त्याग का सम्मान ~ ) - { Inspiring stories part - 1 }

==============================================================================

  ~ त्याग का सम्मान ~

एक था कंजूस सेठ । इतना कंजूस कि अपने-आप पर एक धेला भी खर्च नहीं करता था। लाखों का स्वामी था , फिर भी फटे कपड़े पहने रहता। केवल एक अच्छी बात थी उसमें - कि वह सत्संग में जाता था। वहाँ भी उसे कोई नहीं पूछता था। सबसे अंत में जूतों के पास बैठ जाता और कथा सुनता रहता।
__________________________________________________________________________________________________________________________

बुधवार, 12 मार्च 2014

बॉलीवुड हिंदी मूवीज़ के mp3 गाने डाउनलोड करें - { Bollywood hindi movies mp3 songs download links }

==============================================================================

हिंदी गाने डाउनलोड करने की यूँ तो बहुत सी वेबसाइट्स हैं , आपको भी काफी जानकारी होगी , लेकिन ये सब एक जगह पे मिल जाए तो क्या बात है , और इसी ज़रुरत को मद्देनजर रखते हुए , ये कुछ बॉलीवुड हिंदी गानों की वेबसाइट्स के लिंक्स ले के आया हूँ , आपकी एक नज़र से , मेरी सारी मेहनत सफल हो जायेगी , एक ज़माना था कि मुझे हिंदी गाने डाउनलोड करने के लिये , अपने मित्रों से अच्छी सी वेबसाइट की जानकारी लेनी पड़ती थी - तो आइये एक नज़र डालते है इन ३५ बेहतरीन बॉलीवुड mp3 गानों की वेबसाइट्स पर , ख़ास बात ध्यान देने वाली ये है की तकरीबन इन लिंक्स में से लगभग लिंक्स ऐसे है की उनमें बॉलीवुड ( हिंदी फिल्मसिटी ) की लगभग पिक्चर्स के गाने आपको मिल हि जाएंगे , हिंदी भाषा व अन्य भाषाओं में भी  - तो चलते हैं और डाउनलोड करते है अपने मन का गाना
==============================================================================


मंगलवार, 11 मार्च 2014

प्रतिभागी - श्री राजेश कुमार मिश्रा ( आयुर्वेदाचार्य ) ~ रोग आपका इलाज हमारा ~


==============================================================================

             ~ राजेश कुमार मिश्रा ( आयुर्वेदाचार्य ) ~

मैं राजेश कुमार मिश्रा ( आयुर्वेदाचार्य ) सचिव आयुर्वेद अनुसंधान केन्द्र लखनऊ मंडल उ० प्र० पुत्र स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल मिश्रा विधिस्नातक ( एम० ए० , एल एल बी ) एवं आयुर्वेद ज्ञानी ( विरासत में मिला ज्ञान ) एवं पितामह स्वर्गीय श्री कालीचरण मिश्रा , आयुर्वेद रत्न , राजवैद्य , ज्योतिष ज्ञानी पितामह के सानिध्य में एवं बडों की प्रेरणा से ज्ञान एवं निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ दिल्ली से आयुर्वेदाचार्य की उपाधि ग्रहण करते हुए नित नवीन आयुर्वेद अनुसंधान करते हुये असाध्य रोगों की चिकित्सा में अनवरत कार्यशील हूँ , मंत्र चिकित्सा , सुगंध चिकित्सा , आयुर्वेद औषधि चिकित्सा , मस्तक रेखा एवं हस्त रेखा छाप ( हथेली की छाप ) द्वारा व्यक्ति के भविष्य का ज्ञान , सेक्स प्रोब्लम ( इन्पोटेन्ट ) , इन्फर्टिलिटी ( निसंतान स्त्री पुरुष ) साइकोलोजिकल काउन्सलर , सचिव विश्व सीनियर सिटिजेन वेलफेयर परिषद एवं विश्व मानव स्वास्थ्य सेवा परिषद की स्थापना की इच्छा।

==============================================================================

शक्तिहीन पुरुष ( नामर्दी ) - आयुर्वेदाचार्य द्वारा छोटा सा नुस्खा - सफ़ेद मूसली चूर्ण + शहद के साथ
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...