अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

बुधवार, 19 मार्च 2014

I.A.S.I.H की तरफ़ से लिखें , जानकारियाँ , कहानियाँ और हिंदी को बढ़ावा दें !

==============================================================================


हाँ हमने अपने ब्लॉग वेबसाइट की लोकप्रियता बढ़ते देख ये फ़ैसला किया कि , हिंदी जानकारियाँ जो कि किसी एक की बस की बात नहीं है , क्यों न हम मिलकर इस हिंदी सेवा को आगे बढ़ाएं , क्योंकि कभी कदार मै भी लिखते लिखते ऊब जाता हूँ , लेकिन हमारे पाठकगण इस बात से कभी नहीं ऊबते , उनके बढ़ते हुए प्रेम को देख कर मेरा दिमाग भी चकरा जाता है , कि मै और कहाँ से व तरह तरह की जानकारियाँ कहाँ से लाऊं , इसी डिमांड को मद्देनज़र रखते हुए मुझे आपकी सहायता की ज़रुरत है , क्योंकि अगर देश की सेवा करनी है तो , किसी बात में पीछे हटा नहीं जाता है , और ये तो मदद लेने की बात है ---

==============================================================================



इस प्रक्रिया में ज्यादा कुछ नहीं करना है , अगर आप के पास कुछ अच्छी जानकारियाँ है व आप उसे किसी दुसरे के काम लाना चाहते है , व आप चाहते है कि आपकी उन जानकारियों को आप देश व विदेश के कोने कोने में ले जाएँ , तो आप हमारे ब्लॉग { वेबसाइट } की तरफ से लिख सकते है , जिसके लिये सबसे ज्यादा ज़रूरी है , कि आप का लेख किसी और का न हो , मतलब एक जैसा न हो , काम की जानकारी हो जो लम्बे समय तक पाठकों को अपनी तरफ़ आकर्षित कर सके , जो भी जानकारी व कहानियाँ आप पोस्ट करें , उनके फोटो अच्छे हो , मतलब आप के द्वारा बनाये गए हों , बस ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं !
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अगर आप इन सब बातों से संतुष्ट है , तो आप हमारे ईमेल पते पर --: ashish.bhai8@gmail.com एक ईमेल कर दीजिये , आपके बारे में जानकारी होते ही , हमारे ब्लॉग { वेबसाइट } की तरफ़ से आपको अर्थोर न्योता आपके ईमेल पते पे भेज दिया जाएगा --- ये कोई ज़रूरी नहीं की कोई पुरुष ही इस काम को कर सकता है , महिलायें भी भाग ले सकती है , और जानकारियों के द्वारा हमारे देश व हिंदी भाषा की सेवा कर सकती है !
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ⓘ.ⓐ.ⓢ.ⓘ.ⓗ की तरफ से आशीष अवस्थी ( भाई ) का आप सभी पाठकों को धन्यवाद ।
==============================================================================

12 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. आदरणीय बहुत धन्यवाद जो आपका आगमन हुआ व स्वागत हैं ।

      हटाएं
  2. आपकी इस योजना की प्रस्तुति कल शुक्रवार (21.03.2014) को "उपवन लगे रिझाने" (चर्चा अंक-1558)" पर लिंक की गयी है, कृपया पधारें, वहाँ आपका स्वागत है, धन्यबाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. सार्थक कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ। सादर।।

    नई कड़ियाँ : विश्व किस्सागोई दिवस ( World Storytelling Day )

    विश्व गौरैया दिवस

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बढ़िया , हर्षवर्धन भाई आगमन हेतु धन्यवाद व स्वागत है |

      हटाएं
  4. बहुत सार्थक प्रयास...शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय सर , सदः स्वागत व धन्यवाद !
      || जय श्री हरिः ||

      हटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...