अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

गुरुवार, 6 मार्च 2014

सर्च इंजन क्या है ? { What is search engine ? }

==============================================================================
अभी कल शाम को एक ईमेल आया जिसे देखते ही मेरा सर-च कराया , जिसमें ये पूंछा गया था , कि ये सर-च इंजन { search engine } क्या है , यानी कि [ सर्च इंजन ] क्या होता है , कृपया हमें बताएं या हमें कहीं से जानकारी प्राप्त करवाएं ?

 तो मुझे लगता है मित्रों कि आपको शायद इस बात का उत्तर मिल हि गया होगा , नही मिला , अच्छा तो ये लीजिये { सर-च-कराना } { सर चकराना } हाँ ये उत्तर मैंने इसलिए ऐसे दिया ताकि आपको भी ये जानकारी हो जाये क्योंकि , चाहे वेब { Web } पर सूचनाओं का विशाल भण्डार उपलब्ध है , लेकिन वांछित सूचनाओं को खोजना आसान नहीं है , खोजते-खोजते सर चकरा जाता ही है
............................................................................................................................................................
अभी भी नहीं समझे - वेब { Web } पर सूचनाओं ( पेजों ) को आसानी पूर्वक खोजने के लिये अनेकों शोधकर्ताओं ने वेब { Web } को विभिन्न तरीके से इन्डेक्स { Index } करने के लिये कई प्रोग्राम्स { Programs } लिखे है | वैसे प्रोग्राम { Program } जो वांछित सूचनाओं के लिये वेब { Web } को सर्च { Search } करते है - उन्हें सर्च इंजन { Search Engine } , स्पाइडर { Spider } , क्राउलर { Crawler } , वॉर्म { Worm } या नोबोट { Knowbot } कहा जाता है |
............................................................................................................................................................
भिन्न-भिन्न सर्च इंजन विभिन्न तरीके से कार्य करते है , परन्तु सर्च { Search } के परिणाम के रूप में सभी सर्च इंजन इन्टरनेट के वेबसाइट्स { Websites } की एक सूची , वेबसाइट्स { Websites } के लिंकों { Many Links } के साथ प्रस्तुत करते हैं |
............................................................................................................................................................
सर्च इंजन्स { Search engines } प्रमुख रूप से दो प्रकार के होते हैं -
............................................................................................................................................................
. कुछ सर्च इंजन इन्टरनेट के वेबसाइटों और उनके पेजों का इन्डेक्स { Endex } के रूप में एक डेटाबेस मेन्टेन करते हैं। ये सर्च इंजन यूजर द्वारा निर्दिष्ट किए गए कीवर्ड्स { Keywords } के आधार पर , सूचना के लिए वेबसाइटों को सर्च करते हैं तथा परिणाम के रूप में उन वेबसाइटों की सूची प्रदर्शित करते हैं , जिनमें इनफार्मेशन सम्बंधित होता है। इस प्रकार के वेबसाइट आपको सर्च किए जाने वाले सूचना को वर्णित करने वाले कीबोर्ड , को टाइप करने की सुविधा देते हैं , न कि सूचनाओं से सम्बंधित टॉपिक और सबटॉपिक को सेलेक्ट करने की। गूगल { Google } इसी प्रकार का सर्च इंजन है।
............................................................................................................................................................
. कुछ सर्च इंजन कैटालाग सर्च { Catalog search } करते हैं , जो आपको किसी कॉमन टॉपिक { Common topic } पर वेबसाइटों को सर्च करने की अनुमति देते हैं , ये सर्च इंजन इन्टरनेट के वेब साइटों और उनके पेजों का कैटालाग { Catalog } के रूप में एक डेटाबेस मेन्टेन करतें हैं तथा आपको इनफार्मेशन को ठीक उसी तरह खोजने की अनुमति देते हैं , जैसे कि आप किसी इनसाइक्लोपीडिया { Encyclopedia } में इनफार्मेशन को खोजते हैं , उदाहरण के रूप में याहू  { Yahoo } - एक सर्च इंजन आपको कैटालाग सर्च { Catalog search } मुहैया कराता है।
यह इनफार्मेशन का एक कैटालाग { Catalog } प्रदर्शित करता है , जिसमें से आप वांछित टॉपिक यथा Computer and internet सेलेक्ट कर , किसी सब-टॉपिक जैसे , Software एवम् येन-प्रकारेण वांछित सूचनाओं को सर्च करने के लिये सेलेक्ट कर सकते हैं।
==============================================================================

मित्रों ये जानकारी आपको हिंदी में कैसी लगी , कृपया अपनी टिप्पड़ी ज़रूर करें !

==============================================================================

9 टिप्‍पणियां:

  1. आ० सर धन्यवाद व सद: स्वागत हैं ।

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...