अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

रविवार, 25 मई 2014

अंग्रेजी भाषा समर्थित फोन में हिंदी भाषा देखने के लिए बढ़िया हिंदी फॉन्ट ऐप डाउनलोड करें ! - { Devanagari Hindi Font Installer Download }

==============================================================================

एक बहुत बढ़िया हिंदी फॉन्ट इंस्टालर , जिसकी सहायता से आप अपने फोन में हिंदी भाषा पाते है , कुछ समय पहले ऐसे कई फोन मार्केट में आए जिनमें हिंदी भाषा का सपोर्ट नहीं था , जिसके कारण हमको काफी दिक्कतें उठानी पड़ती थी , जिसका केवल एक ही चारा था कि प्ले स्टोर से जाकर ओपेरा मिनी डाउनलोड करके व सेटिंग में जाकर कुछ फेर बदल करके हमें हिंदी भाषा वो भी जब तक फोन ऑन है दिखती थी , व दुबारा फोन ऑन करने के बाद हमें फिर से सेटिंग सेव करनी पड़ती थी , तब जाकर कहीं हमें अपने फोन पर हिंदी भाषा के दर्शन होते थे , लेकिन अब बात कुछ अलग है , क्योंकि इस ऐप की सहायता से , जिनके फ़ोनों में हिंदी व अन्य भारतीय भाषा समर्थन नहीं करती वह भी करेगी , इसकी बढ़िया विशेषता यह है कि इसका प्रमुख तीन भाषाओं का समर्थन है जो कि हिंदी , मराठी व नेपाली हैं ! आसानी से आपके फोन में इंस्टाल वो भी कम समय में , क्योंकि इसका साइज़ केवल २.४ एम् बी है ! और वह भी मुफ्त - तो आइये इंस्टाल करें और लाभ ले इस शानदार हिंदी फॉन्ट ऐप का , ज्यादा जानकारी के लिए इसकी विशेषताओं पे ध्यान दें !
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~



विशेषताएं --

१ . देवनगरी के दो फ़ॉन्ट्स में से किसी एक को स्थापित करने का विकल्प -
२ . किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने पर फोन रीबूट -
3 . सन्देश को ठीक से जांच करने का विकल्प -
४ . देवनगरी के एक और फॉन्ट का उपयोग करने के लिए वैकल्पिक बटन -
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Devnagari Font Installer
Suttit Tech 
- 26 मार्च 2014
टूल

सीधे गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ पे क्लिक करें !
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अतिरिक्त सूचना --

अपडेट किया गया २६ मार्च २०१४ -

आकार - २.४ एम् बी -

इंस्टाल - १०,००० - ५०,००० -

वर्तमान संस्करण - १.२ -

आवश्यक - Android - २.३ -

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
डेवलपर से संपर्क -

डेवलपर की वेबसाइट पर जाएंडेवलपर को ईमेल करें

==============================================================================
मित्रों व पाठकों इस हिंदी एप्लिकेशन के बारे में आपको हिंदी में जानकारी कैसी लगी , कृपया अपनी टिप्पणी ज़रूर दें , धन्यवाद !
============================================================================== 

16 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही बेहतरीन और लाभकारी जानकारी, आभार।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. राजेन्द्र भाई धन्यवाद व सदः ही स्वागत है !

      हटाएं
  2. हिंदी फॉन्ट से जुड़ी उपयोगी जानकारी, आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. हिन्दी लिखने वालों के लिए उपयुक्त जानकारी ,बहुत बढियाँ

    जवाब देंहटाएं
  4. इसके लिए मोबाइल रूट होना जरुरी हे ये क्यों नहीं बताया बताओ

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...