अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

शुक्रवार, 1 अगस्त 2014

जाने इन दो मजेदार ऐप्स के जरिये बढ़ती उम्र में कैसे दिख सकते हैं आप ? - { 2 free 3d entertaining android apps download }

==============================================================================

मनोरंजन के नाम पर वैसे तो बहुत सी "एंड्राइड ऐप्स" ऐप्स मार्केट या "गूगल ऐप्स " में दिखाई देतीं हैं , और उनमें से लगभग बढ़िया व काम की ऐप्स मैं आपके लिए लाता हूँ , जो कि आपको काफी पसंद भी आती है और इसी पसंद को बरकरार भी रखना चाहता हूँ , जिसके लिए आज मैं आपके लिए गूगल के मनोरंजन ऐप्स से २ बढ़िया ऐप्स लाया हूँ , दोनों लगभग एक जैसी ही हैं , क्योंकि इनका काम लगभग एक जैसा ही है , लेकिन क्या ? "आपकी उम्र का हिसाब-किताब दिखाना" जी हाँ ! तो अगर आपको भी है जिज्ञासा अपने चेहरे को उम्र के मुताबिक पहले से देखने की तो आसानी के साथ , और वो भी मुफ्त में इंस्टाल करें इन दोनों में से किसी भी ऐप को और अपनी जिज्ञासा को शांत कर लें -
==============================================================================


Cover artAging Album 3D
FInger Fantasy Studio  - 17 नवंबर 2012

इसकी मुख्य विशेषताएं -

१ . अपने Android डिवाइस कैमरा के साथ या अपने फोटो गैलरी से ली गई तस्वीरों के साथ काम करता है !
२ . स्वचालित चेहरा पहचान
३ . डाउनलोड सामान्य छवि, उम्र बढ़ने की छवि, और तुलना छवि यहां तक ​​कि नेटवर्क के बिना
४ . छवि को काटने तुलना तस्वीरें देखने के लिए

इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करनें के लिए आप यहाँ पर क्लिक करें !


------------------------------------------------------------------------------

Cover artOldify™ Face Your Old Age
Apptly  - 31 जुलाई 2014

इसकी मुख्य विशेषताएं -

१ . एमएमएस, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और ईमेल के माध्यम से अपनी तस्वीरों को साझा करें
२ . अपने भविष्य को देखें
३ . (नई सुविधाओं और क्षुधा जल्द ही एंड्रॉयड के लिए आ रहा है)

इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करें !
==============================================================================
प्रिय मित्रों व पाठकों , इन मनोरंजक एप्लिकेशन के बारे में आपको हिंदी में जानकारी कैसी लगी , कृपया टिप्पणी ज़रूर दें , धन्यवाद !
==============================================================================

20 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति आज शनिवासरीय चर्चा मंच पर ।।

    जवाब देंहटाएं
  2. दोनों एप्स मस्त लग रहे हैं ... पर अपने भविष्य की (बुढापे की ) तस्वीर अभी से कुओं दिखाते हो आशीष जी ...

    जवाब देंहटाएं
  3. अरे दिगंबर भाई आपभी , ख़ैर धन्यवाद व स्वागत हैं !

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढ़िया जानकारी है लेकिन अपने को बुढ़ापे में देखने की कल्पना मात्र से तन में झुरझुरी सी होने लगी है ..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. असर तो सबपर पड़ता है ही लेकिन , सामना करना है
      धन्यवाद व स्वागत है !

      हटाएं
  5. श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...
    प्रथम बार आप के ब्लौग पे आया हूं...जानकारी से भरपूर ब्लौग है आप का...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कुलदीप भाई धन्यवाद व सदः ही स्वागत है व आपको भी भगवान् श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
      || जय श्री हरिः ||

      हटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...