प्रिय मित्रों प्रश्न ? उत्तर भाग - ५ की पोस्ट पे आपका हार्दिक स्वागत है , मित्रों कभी कदार कुछ शुभ उतसवों पर पूजा पाठ व विशेष विधान के अवसरों पर कुछे कार्यों में ऐसी क्रीयाएं हमारे सामने होती हैं जिनसे हम पहली बार रूबरू हो रहे होते हैं , या फ़िर कई बार रूबरू होते हुए भी जानकारी नही होती कि ये क्या है , क्यों बनाया जाता है , इसका क्या लाभ है ? हमारी आज की पोस्ट इसी बात से सम्बन्ध रखती है , तो आइये आपका समय न बरबाद करता हुए बात करते है सीधे आज की पोस्ट यानी की प्रश्न की !
**************************************************************************************************************************