अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

शनिवार, 1 मार्च 2014

आइये जानते है इन्टरनेट से जुड़े शब्दों का अर्थ ( शब्दावली ) ~ [ Let us Know Basic Internet Terminology ]

==============================================================================

आइये जानते है बुनियादी इन्टरनेट शब्दावली ~ [ Let us Know Basic Internet Terminology ]

अंतरजाल ( Internet ) ये नाम कुछ कुछ मायाजाल से मैच करने जैसा लगता है , अंतरजाल को एक जादुई दुनिया भी कह सकते हैं , और जैसे जादुई दुनिया के बारे में बात चलते ही , मन में जिज्ञासा जाग उठती है , की जादुई दुनिया कैसी होगी , क्या होगा , कुलमिलाके मन में तरह तरह के प्रश्न उठने लगते है , उसी तरह से अंतरजाल के बारे में लोग शुरू से जिज्ञासू रहते थे , जिज्ञासा किस चीज़ की ? , कि इसके बारे में हमको सबकुछ जानकारी हो जाये , तो आज की पोस्ट में मै आपके सामने से इन्टरनेट ( अंतरजाल ) शब्दावली के कुछ महत्वपूर्ण रहस्य से पर्दा उठाने जा रहा हूँ !
............................................................................................................................................................

Browser ( ब्राउज़र ) - एक ऐसा सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम जो वेब पेजों ( pages ) को इन्टरप्रेट ( interpret ) कर प्रदर्शित करता है |
............................................................................................................................................................

Domain ( डोमेन ) - किसी नेटवर्क में कंप्यूटरों का एक समूह जिसे एक यूनिट ( unit ) के रूप में एडमिनिस्ट्रेट ( administrate ) किया जा सकता है |
............................................................................................................................................................

Backbone ( बैकबोन ) - एक हाई - स्पीड नेटवर्क जो मेन कंप्यूटर ( main computer ) और LANs से निर्मित होता है , तथा इन्टरनेट को आधार प्रदान करता है |
............................................................................................................................................................

Bridge ( ब्रिज ) - एक डिवाइस ( device ) जो दो लोकल एरिया नेटवर्कों यानी की ( LANs ) को जोड़ता है |
............................................................................................................................................................

Client ( क्लाइंट ) - एक कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर जो डेटा या प्रोग्राम या डेटा की प्रोसेसिंग के लिये नेटवर्क में किसी एनी कंप्यूटर अर्थात सर्वर ( server ) पर निर्भर करता है |
............................................................................................................................................................

E-mail ( ई-मेल ) - किसी नेटवर्क में या इन्टरनेट पर भेजा जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक मेल ( electronic mail ) , या अंतरजालीय चिट्ठी भी कह सकते है |
............................................................................................................................................................

HTML ( एच्.टी.एम.एल ) - हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ( Hypertext Markup Language ) का संछिप्त रूप , HTML एक लैंग्वेज है जिसका प्रयोग WWW अर्थात वेब ( web ) के लिये पेजों को क्रिएट तथा फोर्मेट करने के लिये किया जाता है |
............................................................................................................................................................

IP ( आई.पी ) - इन्टरनेट प्रोटोकॉल ( Internet protocol ) का संछिप्त रूप , इन्टरनेट पे भेजे जाने वाले इनफार्मेशन के पैकेट्स ( Packets ) के कंटेन्ट्स ( Contents ) और एड्रेस ( address ) के लिये एक स्टैण्डर्ड फोर्मेट ( Standard format ) |
............................................................................................................................................................

ISP ( आई.एस.पी ) - इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर ( Internet Service Provider ) का संछिप्त रूप ! ISP एक कम्पनी होती है , जो यूजरों को इन्टरनेट को एक्सेस ( access ) कराती है |
............................................................................................................................................................

Server ( सर्वर ) - किसी नेटवर्क का एक हिस्सा ( शक्तिशाली कंप्यूटर ) जो क्लाइंट्स ( clients ) को फाइलों तथा सर्विसेस ( services ) मुहैया कराता है |
............................................................................................................................................................

URL ( यूआरएल ) - यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर ( Uniform resource Locator ) - का संछिप्त रूप , वेब ( web ) अर्थात WWW पर किसी डॉक्यूमेंट या अन्य रिसोर्सेस ( resources ) का एड्रेस |
............................................................................................................................................................

WWW ( डब्लू.डब्लू.डब्लू ) - वर्ल्ड वाइड वेब ( world wide web ) का संछिप्त रूप | WWW को W3 या वेब ( web ) के नाम से भी जाना जाता है , इन्टरनेट पर विश्व भर में हज़ारों कंप्यूटरों पर संग्रहित लाखों-लाख डाक्यूमेंट्स ( documents ) को एक्सेस करने का एक आर्किटेक्चरल फ्रेमवर्क ( architectural framework ) |
............................................................................................................................................................

TCP ( टी सी पी ) - ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल ( transmission control protocol ) का संछिप्त रूप , TCP एक प्रोटोकॉल है , जो इन्टरनेट पर दो कंप्यूटरों के बीच डेटा ट्रांसफ़र को सुनिश्चित करता है |
............................................................................................................................................................

पाठन के लिये ⓘ.ⓐ.ⓢ.ⓘ.ⓗ की तरफ से आशीष भाई का आप सभी पाठकों को धन्यवाद 

............................................................................................................................................................

मित्रों ये जानकारी आपको हिन्दी में कैसी लगी , अपनी टिप्पणी जरूर दें !

==============================================================================

9 टिप्‍पणियां:

  1. धन्यवाद राजीव भाई व सद: स्वागत हैं ।
    ॥ जय श्री हरि: ॥

    जवाब देंहटाएं
  2. सर धन्यवाद व स्वागत है !
    || जय श्री हरिः ||

    जवाब देंहटाएं
  3. आप बहुत महत्व की जानकारी दे रहे हैं |
    आशा

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...