अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

बुधवार, 30 अप्रैल 2014

I.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ ) - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें !

==============================================================================


I.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ ) - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें !

जी हाँ ! अब I.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ ) - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें ! और वो भी बिना किसी विज्ञापन के , ये एप्लिकेशन केवल एंड्राइड मोबाइल व टेबलेट धारकों के लिए है , साइज़ में केवल कुछ किलोबाईट , आराम से आपके मोबाइल व टेबलेट में इंस्टाल हो जाएगी , तेजी से लोड होने में सक्षम यह एंड्राइड ऐप आपके लिए बहुत अच्छी सिद्ध होगी , अब कहीं भी रहकर आराम से आप I.A.S.I.H - ब्लॉग की हिंदी जानकारियों का लाभ ले सकतें हैं , सबसे अच्छी बात यह है की इस ऐप में विज्ञापन का सपोर्ट नहीं है !
==============================================================================

गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( ~ सच्चा साथी ~ ) - { Inspiring stories - part - 6 }

==============================================================================

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - ६ पे आप सबका हार्दिक स्वागत है , भाग - ५ की कहानी तो आपने पढ़ी ही होगी , अगर नहीं तो यहाँ पे क्लिक करेंतो आइये अब चलते है आज की सुन्दर व प्रेरक कहानी की तरफ़ , जिसका नाम है - ( ~ सच्चा साथी ~ )
==============================================================================

रविवार, 20 अप्रैल 2014

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग - ८

==============================================================================
घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग - ८  की पोस्ट पे आप सबका स्वागत है , पिछली वाली पोस्ट पे हमने बात की थी , त्वचा पे अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे की , आप यहाँ पे क्लिक करके वो पोस्ट देख सकते हैं , आज का रोग भी इससे काफी सम्बन्ध रखता है , तो बता भी देतें हैं कि आखिर ऐसे किस रोग की बात कर रहे हैं - हम बात कर रहे हैं इन्द्र्लुप्त या गंज रोग की व इसकी चिकित्सा व् नुस्खे की !
==============================================================================

बुधवार, 16 अप्रैल 2014

हिंदी मूवीज , हिंदी एलबम्स के विडियो सोंग्स देखें व डाउनलोड करें ! - { Hindi movies and hindi albums videos songs download }

==============================================================================
हिंदी मूवीज के विडियो सोंग्स देखें व डाउनलोड करें !
( बढ़ती ज़रूरतें ये बता देतीं हैं कि ज़रुरत क्या है ? ) आजकल इन्टरनेट पे कई लोगों को ये सर्च करते देखा है , जो केवल हिंदी मूवीज़ या हिंदी एलबम्स के विडियो सोंग्स के बारे में हमेशा सर्च करते रहतें हैं , जिसमें से तमाम सर्च के बाद वो अपने विडियो की वेबसाइट तक पहुँचने में सफल हो जाते हैं , और कुछ ऐसे भी है जो इस सर्च परीक्षा में तमाम घंटे सर्च करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते , क्योंकि इन्टरनेट पे तो ऐसी हज़ारों वेबसाइटों का संकलन है , इसी कारण आज की पोस्ट उन हिंदी वीडियोस के चाहने वालों के नाम ---
इनमें करीब २० लिंक्स दिए गए हैं , लगभग वेबसाइटों में ये चुनिन्दा वेबसाइटें हैं , जिन्हें दो भागो में बाँट दिया गया है , सब की सब एक से बढ़ कर एक साइटें हैं , जिनमें आपको लगभग हर तरह के वीडियोस मिल जायेंगे , और वो भी कई तरह के प्रकार के साथ , नए व पुराने गाने के वीडियोस ( new and old songs videos )  , एलबम्स वीडियोस ( albums videos ) , न्यू मूवीज़ वीडियोस ( new movies videos ) , भक्ति वीडियोस ( devotional videos ) , और भी कई प्रकार ( and others videos ) - जिन्हें आप सीधे देख सकते हैं व डाउनलोड भी कर सकते है , इसके साथ साथ इन लिंकों में ऐसी कई वेबसाइट हैं जिनमें आप अपना खुद का गाना ( your own songs ) व टोन अपलोड ( upload ) कर सकतें हैं व mp3 डाउनलोड कर सकते हैं -
==============================================================================

गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

मजेदार व काम की ८ एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें ! - { 8 Free Android Apps Download ! }

==============================================================================


==============================================================================
वैसे गूगल प्ले में तो हिंदी ऐप्स का भण्डार है , और हम भारतीय कुछ ऐसे है कि हमें हिंदी ऐप्स से प्यार है !
जी हाँ इसी प्यार को बढ़ते देख , हमने भी फैसला किया है कि , १ या २ हिंदी ऐप्स से कुछ काम चलता नहीं तो क्यों न मात्रा कुछ बढ़ाई जाए , और मात्रा भी कुछ ऐसी हो , जिससे हमारे मन की पूर्ती हो जाए , इसी लिए आज मैं आपके लिए बढ़िया व मज़ेदार ८ एंड्राइड ऐप्स ले के आया हूँ , जिसमें आपको काफी कुछ मिल जायेगा - तो आइये एक नज़र डालते हैं इन बेहतरीन व मज़ेदार ऐप्स पर -

==============================================================================

बुधवार, 9 अप्रैल 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( ~ अनमोल रत्न है यह शरीर ~ ) - { Inspiring stories part - 5 }

==============================================================================

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - ५ पे आप सबका तहेदिल से स्वागत है , भाग - ४ की कहानी तो आपने पढ़ी ही होगी , अगर नहीं तो यहाँ पर क्लिक करें , तो आइये अब चलते है आज की सुन्दर व प्रेरक कहानी की तरफ़ , जिसका नाम है - ( ~ अनमोल रत्न है यह शरीर ~ )
==============================================================================

रविवार, 6 अप्रैल 2014

सर्च इन्जिन कैसे कार्य करता है ? { How the search engine works ? }

==============================================================================

आप सर्च इन्जिन में वांछित सूचनाओं से सम्बंधित कीवर्ड्स ( keywords ) को सर्च करने के लिए टाइप करते हैं तथा सर्च इन्जिन सम्बंधित सूचनाओं को खोजकर उनके वेबसाइट्स ( websites ) कि सूची प्रस्तुत करता है।  परन्तु क्या आप जानते हैं कि सर्च इन्जिन किस तरह से आपको निर्दिष्ट किए गए कीवर्ड्स ( keywords ) से सम्बंधित वेबसाइटों की सूची मुहैया कराता है।
इस बात की जानकारी के लिए आइये जाने कि , सर्च इन्जिन कैसे कार्य करता है।
==============================================================================

गुरुवार, 3 अप्रैल 2014

ज्वालामुखी क्या है ? व इससे सम्बंधित तथ्य ? - { What is the volcano and the FACTS ? }

==============================================================================
==============================================================================

ज्वालामुखी क्या है ? व इससे सम्बंधित तथ्य -

" ज्वालामुखी " भूपटल पर वह प्राक्रतिक छिद्र अथवा दरार है , जिससे होकर पृथ्वी का पिघला पदार्थ लावा , राख , जलवाष्प , ठोस पदार्थ तथा अन्य गैसें बाहर निकलती हैं। इसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व भी कहा जाता है। ज्वालामुखी में जलवाष्प ( ८० - ९० % ) के अलावा कार्बन डाई - ऑक्साइड , हाईड्रोजन , नाईट्रोजन गैसें होती हैं। इसके लावा के झाग से बने हल्के और छिद्रयुक्त शिलाखण्ड " प्यूमिस " कहलाते हैं। व धूलकणों और राख के संगठित टुकड़े " टफ " और " स्कोरिया " के संगठित कोणीय टुकड़े " ब्रेसिया " कहलाते हैं।

बुधवार, 2 अप्रैल 2014

पर्यायवाची और विलोम शब्द हिंदी में - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें !

==============================================================================

पर्यायवाची और विलोम शब्द हिंदी में - एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड करें !

कल रात में मै गूगल प्ले के चक्कर काट रहा था , किस लिए कि कोई ऐसी ऐप मिले जिसे हम अपने पाठको , मित्रों , ब्लोगरों व एंड्राइड प्रिय धारकों को शेयर कर सकूं , जो कि हिंदी में हो व सबके लिए लाभप्रद सिद्ध हो , घूमते-घामते इस शानदार एप्लिकेशन पे नज़र पड़ ही गई , इस एप्लिकेशन में हिंदी समानार्थी शब्द ( पर्यायवाची शब्द ) और विलोम शब्द ( विलोम shabd ) शामिल हैं , इसके अलावा कई अर्थ के साथ शब्द शामिल ( अनेकार्थ , Anekarth , Anekarthi ) और अनेक shabdon के liye ek shabd ( अनेक शब्दो के लिये एक शब्द , स्थानापन्न शब्द) , समानार्थक शब्द ( paryayvachi shabd ) : समान अर्थ वाले कई शब्द एक सूची में दिए गए हैं , सबसे उपयोगी paryayvachi shabd ( शब्द पर्यायवाची , पर्याय ) शब्द शामिल किए गए हैं।   
अगर आप इस हिंदी app के ज़रिये हिन्दी शब्दावली का निर्माण करना चाहते हैं , तो लोगों के लिए बहुत उपयोगी है।
==============================================================================

मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( ~ त्याग में आनंद ~ ) - { Inspiring stories part - 4 }

==============================================================================

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - ४ पर आप सबका स्वागत है , भाग - ३ कि कहानी तो आपने पढ़ी ही होगी , अगर नहीं ! तो यहाँ पे क्लिक करें ! तो बात करतें है कहानियों को सुंदर मार्ग देते हुए आजकी सुन्दर कहानी की ! जिसका नाम है - ( ~ त्याग में आनंद ~ )

==============================================================================
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...