अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

शनिवार, 30 नवंबर 2013

अपने ब्लॉग या वेबसाइट की कीमत जाने व खरीदें बेचें !

========================================================================


कुछ लोगों के लिये हमेशा एक सवाल बहुत काम का होता है , ख़ास तौर से उनके लिये जिनके खुद के ब्लॉग या वेबसाइट होती है कि , मेरी ब्लॉग या वेबसाइट की कीमत कितने की होगी , लेकिन केवल अनुमान लगाने से क्या होगा ? , ये सवाल तो लगभग लोगों के मन में कभी न कभी आ ही जाता है , मेरे मन में भी आया , खोजना शुरू कर दिया अपने ब्लॉग के लायक गणना करने के लिए इन्टरनेट पे तमाम वेबसाइटों के अध्धयन के बाद ऐसी दो वेबसाइट मिली जिनका परिणाम कुछ हद तक सबसे बेहतर लगा , और सबसे अच्छी बात तो ये है कि इन वेबसाइटों के द्वारा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइटों को बेच या अपने लिये ख़रीद भी सकते है , मेरा परिणाम तो कुछ ख़ास नहीं निकला आप फोटो में देख सकते है , मगर कुछ हद तक राहत तो मिल ही गयी लेकिन ,


========================================================================

सोमवार, 25 नवंबर 2013

तेरा साथ हो , फिर कैसी तनहाई

***************************************************************************************

।। एक तेरा साथ हो , फिर कैसी तनहाई , साथ जो चल दिये ज़रा , तो राहों ने बाँहे फैलायी ।।

।। फिर जो आगे चले अगर , तो तूफ़ां की परवह न कीजिए , टूट कर चूर हो जाएना तूफ़ानेजहाँ , बस इतने पल का साथ हो सके तो दीजिए ।।


शनिवार, 16 नवंबर 2013

प्रश्न ? उत्तर -- भाग - ६

प्रिय पाठकों व मित्रों प्रश्न उत्तर भाग - ५ की पोस्ट की ठीक ठाक सफलता के बाद , पुनः उपस्थित हूँ भाग - ६ की पोस्ट के साथ , आशा है आपने भाग - ५ की पोस्ट देखी ही होगी , अगर नहीं देखी तो यहाँ पे क्लिक करें , मित्रों आज की पोस्ट का सम्बन्ध पूजा पाठ से जुड़ा हुआ हैं। कभी कदार पूजा पाठ व शुभ अवसरों पर , उस कार्य के पूर्व व कार्य के अंत में हमारा सामना एक विशेष प्रकार की ध्वनि से होता हैं। जिसको हिंदू धर्म में शंख के नाम से पुकारा व जाना जाता हैं , हमारी आज की पोस्ट इसी से सम्बन्धित हैं , तो आइये समय का ध्यान रखते हुए सीधे बात करते हैं आज की पोस्ट यानी कि ☞ प्रश्न ☜ की ✔
****************************************************************************************************************************************

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

जानिये क्या है "बमिताल" ?


जानिये क्या है "बमिताल" ?

 जी हाँ अगर आपको इंटरनेट पर सर्फिंग करने में दिक्कतें आ रही है , या फिर इस दौरान संदिग्ध वेबसाइट्स अपने आप खुले ही जा रहे हैं , तो हो सकता है आप स्पैम हमले का शिकार हो गए हों । अपने देश की प्रीमियर साइबर सिक्युरिटी एजेंसी का कहना है कि भारतीय इंटरनेट सिस्टम एक स्पैम हमले का खतरा इस वक्त कुछ दिनों से झेल रहा हैं। यह स्पैम सर्च इंजन के रिक्वेस्ट को हाइजैक करके सर्फिंग की स्पीड कम कर देता है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) एजेंसी ने अपनी हालिया अडवाइजरी में इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि 'बमिताल' नाम का एक ट्रोजन वायरस देश के इंटरनेट नेटवर्क में लगभग रूप से पाया गया है।

शनिवार, 2 नवंबर 2013

दीप दिल से जलाओ तो कोई बात बने


******************************************************************************************

दीप दिल से जलाओ तो कोई बात बने***************** 
ख़ुशियां जो सबके संग बांटो तो अपना आकाश लगे*****************

ख़ुशियां भी ऐसी हो जिसे बांट सके हम सबको*****************
हो प्रेम का ऐसा धागा जो बांध सके हम सबको*****************

शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

8 in 1 प्लेयर डाउनलोड करें

अगर आप एक अच्छा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड व अपने कम्प्यूटर में डालना चाहतें है , जिसमे मतलब भर का सब कुछ मिल जाए , ऐसा सॉफ्टवेयर हो जिसे स्थापित करने के बाद हमें छुट पुट चीजों की जरूरत न पड़े , जो कि फ्री में हो , जिसमें वायरस का ख़तरा ना हो , और साइज़ में छोटा परन्तु काम में बड़ा व अच्छा हो , तो ये समस्या मेरी समझ में  रहनी नहीं चहिये आपको , क्योंकि आज मै आपको एक ऐसा सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हूँ , जो की छोटा होते हुए भी काफी श्रेणियों के साथ आता है , जिसको स्थापित करने की जरूरत नहीं क्योंकि ये portabel है , इसको सॉफ्टवेयर कम प्लेयर जयादा कहेंगे , क्योंकि इसका नाम ही ऐसा है , ( ubiquitous प्लेयर 11. 5  ) यानी की ( सर्वव्यापी प्लेयर 11.5 ) यह सुपर अल्ट्रा मेगा अति तेज पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर, छवि दर्शक , फ़ाइल प्रबंधक , बुकमार्क प्रबंधक , पाठ संपादक , कैलकुलेटर , के साथ आता है तथा और भी कई खूबियों इसमें शामिल हैं
****************************************************************************************************************************

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...