अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

सोमवार, 28 जुलाई 2014

बुद्धिवर्धक कहानियाँ - ( आत्मा को खोजो भाई ! ) - { Inspiring Stories - part - 9 }

==============================================================================
==============================================================================
बुद्धिवर्धक कहानियाँ - भाग - ९ पे आप सबका स्वागत है , भाग - ८ की कहानी तो आपने पढ़ी ही होगी , अगर नहीं तो यहाँ पे क्लिक करें ! तो आइये अब प्रस्थान करते हैं , आज की सुंदर एवम् प्रेरक कहानी की ओर - जिसका नाम है - ( "आत्मा को खोजो भाई !" )
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बारह यात्री थे। वे एक नगर से दूसरे नगर को जा रहे थे। आगे बढ़े तो एक नदी आ गई। कोई पुल नहीं , कोई नाव नहीं। पार तो पहुँचना ही है , परंतु कैसे ?
--------------------------------------------------------
उनमें से एक सयाना था। वह बोला - " घबराओ नहीं ! एक-दूसरे का हाथ थाम लो। मिलकर हम पार हो जाएँगे। "
--------------------------------------------------------
सबने एक-दूसरे के हाथ कसकर पकड़ लिये। सावधानी से नदी पार करके दूसरे किनारे जा पहुँचे। स्याना व्यक्ति बोला - " अब गिनती करके देख लो , कोई नदी में तो नहीं रह गया ? "
--------------------------------------------------------
दूसरा बोला - " सबसे बुद्धिमान तू है , अब तू ही गिन। "
--------------------------------------------------------
स्याना गिनने लगा - " एक , दो , तीन , चार , पाँच , छः , सात , आठ , नौ , दस , ग्यारह। " स्वयं को उसने गिना ही नहीं। चौंककर बोला - " हम तो ग्यारह हैं ! एक साथी कहाँ गया ? "
--------------------------------------------------------
दूसरे ने गिना तो अपने-आप को भूल गया। इस तरह तीसरे , चौथे और बारी-बारी से सभी ने ग्यारह ही गिने। रोने लगे कि एक साथी डूब गया।
--------------------------------------------------------
तभी एक यात्री आ गया। उसने उनके रोने का कारण पूछा।
--------------------------------------------------------
स्याने ने सारी बात कह बताई।
--------------------------------------------------------
यात्री ने उन्हें देखते हुए मन में गिना तो वे बारह थे। उसने कहा - " यदि मैं तुम्हारे बारहवे साथी को खोज दूँ , तो ? "
--------------------------------------------------------
वे बोले - " तब तो हम तुम्हें भगवान् मान लेंगे। "
--------------------------------------------------------
यात्री बोला - " तुम सब बैठ जाओ। मैं एक-एक को चपत मारूँगा। जिसे चपत लगे , वह क्रम से एक , दो , तीन गिनता जाए। "
--------------------------------------------------------
इस तरह यात्री चपत मारता गया और वे लोग एक से बारह तक गिनते गए। अंत में बोले - "तुम सचमुच भगवान् हो !"
--------------------------------------------------------
आपको इन यात्रियों पर हँसी आती है , परंतु हम स्वयं भी इसी मूर्खता के शिकार हैं। पाँच कर्मेन्द्रियाँ , पाँच ज्ञानेन्द्रियाँ और ग्यारहवें मन को तो हम पहचानते हैं , परंतु बारहवें आत्मा को हम भुला बैठे हैं। हम दुनिया-भर के बखेड़े करते हैं , किन्तु आत्मा के लिए कुछ नहीं करते। ग्यारह की तृप्ति में ही डूब गया है , तभी तो मनुष्य दुःखी और अशान्त है।
==============================================================================
~ कहानी लेखक - महात्मा आनन्द स्वामी ~
==============================================================================
मित्रों व प्रिय पाठकों - कृपया अपने विचार टिप्पणी के रूप में ज़रूर अवगत कराएं - जिससे हमें लेखन व प्रकाशन का हौसला मिलता रहे ! धन्यवाद !
==============================================================================     

22 टिप्‍पणियां:

  1. एक कहानी बहुत ही नीतिपरक एवं विद्वतापूर्ण ! अति सुंदर !

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूब आशीष भाई ... इस कहानी के माध्यम से आत्मा जो सा बातों का मूल है उसका महत्त्व समझा दिया ...
    बहुत ही सार्थक और ज्ञानवर्धक कहानी ....

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह क्या बात है. बहुत खूब. सार्थक और प्रेरक कहानी

    जवाब देंहटाएं
  5. सार्थक एवम् प्रेरक कहानी....

    जवाब देंहटाएं
  6. म एडम्स KEVIN, Aiico बीमा plc को एक प्रतिनिधि, हामी भरोसा र एक ऋण बाहिर दिन मा व्यक्तिगत मतभेद आदर। हामी ऋण चासो दर को 2% प्रदान गर्नेछ। तपाईं यस व्यवसाय मा चासो हो भने अब आफ्नो ऋण कागजातहरू ठीक जारी हस्तांतरण ई-मेल (adams.credi@gmail.com) गरेर हामीलाई सम्पर्क। Plc.you पनि इमेल गरेर हामीलाई सम्पर्क गर्न सक्नुहुन्छ तपाईं aiico बीमा गर्न धेरै स्वागत छ भने व्यापार वा स्कूल स्थापित गर्न एक ऋण आवश्यकता हो (aiicco_insuranceplc@yahoo.com) हामी सन्तुलन स्थानान्तरण अनुरोध गर्न सक्छौं पहिलो हप्ता।

    व्यक्तिगत व्यवसायका लागि ऋण चाहिन्छ? तपाईं आफ्नो इमेल संपर्क भने उपरोक्त तुरुन्तै आफ्नो ऋण स्थानान्तरण प्रक्रिया गर्न
    ठीक।

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...