मै आज की पोस्ट पे अपने ब्लॉग पे एक कोना उन प्रतिभाओं के प्रति समर्पित करना चाहता हूँ , जो हमारे देश के प्रति , समाज के प्रति कुछ अच्छा करना चाहते है , लेकिन किसी कारण वो अपनी भावनाओं को समाज तक पहुचाने में असमर्थ रहते है , आज मै उन्ही प्रतिभाओं में से एक प्रतिभावान को मिलाना चाहता हूँ , जो पेशे से फिल्मी गीतकार है और कवितायें भी लिखते है , और मै आगे क्या कहूँ उनमे काफी प्रतिभायें है , जो उन्ही की जुबानी मै आपके सामने साक्षात्कार कराना चाहता हूँ , आप सबसे मेरा नम्र निवेदन है की एक नज़र जरूर देखे…….
प्रिय श्रोताओ आप को गीतकार , कवि , के . के . वर्मा " आज़ाद " का प्यार भरा आदाब, नमस्कार। आप सबका कीमती समय न बर्बाद करते हुए , संछेप में मैं अपना परिचय करा दूँ।
प्रिय श्रोताओ आप को गीतकार , कवि , के . के . वर्मा " आज़ाद " का प्यार भरा आदाब, नमस्कार। आप सबका कीमती समय न बर्बाद करते हुए , संछेप में मैं अपना परिचय करा दूँ।