अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

शनिवार, 31 अगस्त 2013

चलो कुछ 3d में हो जाये


PhotoSpeak ™ के जरिये आप किसी भी चित्र तस्वीर को  एक चलती 3 डी अवतार में बदल सकते हैं . आप भी बस ( हैरी पॉटर की मूवी में Hogwarts महल में बात कर रही दीवार पर  चित्रों की तरह ) किसी भी चित्र को जीवित कर सकते हो
☆ ☆ ☆ अनुप्रयोग का उपयोग कैसे करें---☆ ☆ ☆ ✓ एक चित्र तस्वीर ले लो या अपनी फोटो लाइब्रेरी से एक चुनना है , और चेहरा स्वचालित रूप से 3 डी में  शुरू हो जायेगा और अपनी आवाज के साथ या अन्य आवाज के साथ रिकार्ड करो, PhotoSpeak मेल के माध्यम से दोस्तों के साथ अपने 3 डी फिल्म साझा कर सकते हैं एसडी कार्ड में मूव होने में भी ये अनुप्रयोग सक्षम है, तो दोस्तों देर किस बात की डाउनलोड करें और शुरू हो जाइये अपने दोस्तों के साथ एक 3d फन के लिए , इस app को डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ क्लिक करें  
वैसे ये app मैंने अपने छोटे भाई की रिक्वेस्ट पर पोस्ट की है जिनका नाम श्री प्रशांत कुमार वर्मा है और ये शायद आपके का भी आ जाये।

मित्रों ये ख़बर आपको कैसी लगी कमेन्ट जरूर करें 

3 टिप्‍पणियां:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...