नाम बड़े और दर्शन छोटे , दर्शन बड़े और नाम छोटे - अरे आप भी सोच रहे होंगे की क्या बात है आज सिर्फ क्या मुहावरे जप के ही काम चलाना पड़ेगा नहीं नहीं , ये पेहले वाला मुहावरा आजकल की मोबाइल कम्पनियों पर आधारित है जो कि बड़ी और नामीग्रामी होने के बावजूद अपनी सर्विसों में काफी पीछे है , बड़ी और अच्छी सर्विसों का दावा करने वाली ये कम्पनिया कहीं एक कम्पनी से मुझे लगता है काफी पीछे है , मुझे लगता है कि मै करीब १३ वर्षो से मोबाइल और इनमे से लगभग कम्पनियों को यूज़ कर चुका हू और इनकी सर्विसो से भी वाकिफ़ हो चुका हू , लगभग सबकी सर्विसेस एक जैसी ही है , और हाँ अब बात आती है दूसरे मुहावरे की , मुहावरा सुनने में तो काफी बुरा है और उल्टा भी है और ये भी एक कम्पनी पर ही आधारित है , इस कम्पनी नाम तो ज़रा छोटा है मगर इसका काम काफी बड़ा है , जी हाँ इस कम्पनी के सर्विसेस और प्लान्स काफी सस्ते और सर्विसेस चोका देने वाली है, चलिये अब बता भी देते है उस कम्पनी का नाम " UNINOR " है
- जी हाँ आज दोपहर की बात है मेरे मोबाइल पे एक संदेश आया की आपके नंबर पे ये सुविधा चालू कर दी गयी है जिसके कारण आपसे कुछ शुल्क काटा जा रहा है ,जबकि कमाल की बात ये है कि इस सुविधा को चालू कराना दूर की बात मुझको इसके बारे तक में जानकारी नहीं थी , फिर क्या था मैंने सोंचा अब सर्विस को हटा दिया जाए पैसे तो बेकार ही में गए वापिस तो मिलने से रहे ( क्योंकी कई कंपनियों ने मेरे साथ यही किया , पैसे वापस मांगने पर घंटो costomercare में फसाए रखा ) कुलमिलाकर uninor को भी ऐसा ही समझा , लेकिन 777 से कॉल करके सर्विस को डीएक्टिवेट करा के कुछ स्टेप फॉलो किया तो पता चला की गये हुये पैसे वापस मिल गये वो भी कुछ समय में ही, और इसकी एक और खासियत है इसका २ जी प्लान बस डेटा खुलने में थोडा समय लगता है इसके बाद इसका २ जी बिना conection टूटे चलता है , ये खुद चला के देख चुका हूँ ये ख़बर जो भी मै दे रहा हूँ ये पूर्ण सत्य है , ये कोई कंपनी की तरफ से मार्केट ऐड नहीं है।
- मित्रों ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट जरूर करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें