==============================================================================
चाहे इसे हम ब्लोगिंग से सम्बंधित कहें चाहे कंप्यूटिंग से , हमें कभीकभार कंप्यूटर में कुछ स्क्रीन से ज़रूरी विषय चाहिए होता है , चाहें हम ऐसे कहले कि कुछ फोटो शॉट ( photoshot ) व वीडियो वगैरा चाहिये होते हैं , तब हमें ऐसे सॉफ्टवेयर की ज़रुरत पड़ती है , और इसी ज़रुरत को देखते हुए मैं आपके के लिए एक बढ़िया व साइज़ में भी मुनासिब , ऐसा सॉफ्टवेयर लाया हूँ , जो कि मुफ़्त है , बढ़िया है , व सरल है ! तो इस मुफ्त पी. सी. ( computer , laptop ) स्क्रीन कैप्चर व रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से पहले इसकी कुछ विशेषताओं पे ध्यान दे देते हैं -
==============================================================================