अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

मंगलवार, 16 सितंबर 2014

मुफ्त "कंप्यूटर स्क्रीनशॉट" व "वीडियो कैप्चर" सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें ! { Download to the free computer screenshot & video capture software ! }

==============================================================================
Screenshot for: IceCream Screen Recorder 1.01

चाहे इसे हम ब्लोगिंग से सम्बंधित कहें चाहे कंप्यूटिंग से , हमें कभीकभार कंप्यूटर में कुछ स्क्रीन से ज़रूरी विषय चाहिए होता है , चाहें हम ऐसे कहले कि कुछ फोटो शॉट ( photoshot )  व वीडियो वगैरा चाहिये होते हैं , तब हमें ऐसे सॉफ्टवेयर की ज़रुरत पड़ती है , और इसी ज़रुरत को देखते हुए मैं आपके के लिए एक बढ़िया व साइज़ में भी मुनासिब , ऐसा सॉफ्टवेयर लाया हूँ , जो कि मुफ़्त है , बढ़िया है , व सरल है ! तो इस मुफ्त पी. सी. ( computer , laptop ) स्क्रीन कैप्चर व रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से पहले इसकी कुछ विशेषताओं पे ध्यान दे देते हैं -
==============================================================================


बुधवार, 10 सितंबर 2014

आइये जाने उपवास से फायदे व रोग निवारण ! { Benefits of fasting ! }

==============================================================================
==============================================================================
वैसे आजकल व्यवस्थित रूप से चलने वाले दफ्तरों , कारखानों में सप्ताह में एक दिन अवकाश का रहता है। कहीं-कहीं तो पांच दिन का भी सप्ताह माना जाने लगा है , और दो दिन छुट्टी में हलके फुलके रहने के लिए मिलते हैं। यह छुट्टी में प्रत्यक्ष काम कि हानि होती हुई दीखती है , किंतु परोक्ष में उससे लाभ ही रहता है। दो दिनों में हलका-फुलका रहकर व्यक्ति अधिक उत्साहपूर्वक अधिक मात्रा में काम कर सकता है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

शनिवार, 6 सितंबर 2014

अपने एंड्राइड मोबाइल से अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट कनेक्शन कैसे चलाएं ? { How to Install Android mobile Internet on the computer ? }

==============================================================================
==============================================================================
काफी मैसेजों के बाद इस विषय पर पोस्ट मैं देने जा रहा हूँ , कि आप अपने एंड्राइड मोबाइल ( Android mobile ) से अपने पी. सी. पर इंटरनेट कनेक्शन ( Internet connection ) कैसे चलाएं , जो कि काफी आसान है , ( लेकिन सबसे पहले मैं आपको ये बता दूँ कि मेरे तीन ब्लोग्स हैं , जिनको शुरू से ही मैं अपने मोबाइल कनेक्शन से चलाता आ रहा हूँ , आपको सुनने में ये थोड़ा जोक जैसा लगेगा , मगर यही सत्य है , और बल्कि जितने भी लेख व चर्चाएं मैं आपके समक्ष लाता हूँ , वो भी मेरे मोबाइल कनेक्शन की मेहरबानी है ) तो आइये ये जाने कि इस प्रक्रिया में कैसे सफलता पायी जाए -
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

मंगलवार, 2 सितंबर 2014

अपने ब्लॉग के लिए फेसबुक लाइकबॉक्स विजेट बनाएं व लगाएं ! { Create the Facebook likebox widget for your blog ! }

==============================================================================
==============================================================================
अब आप भी अपने ब्लॉग के लिए फेसबुक लाइकबॉक्स विजेट ( Facebook likebox widget ) बनाएं व लगाएं , जो कि बहुत ही आसान है - इससे पहले मैंने अपने ब्लॉग के लिए काफी कोशिशें की , कि मैं भी अपने ब्लॉग पर यह लाइकबॉक्स की विजेट लगाऊं , लेकिन नाकाम रहा , कुछ कमीं थी जो आज पूरी हो गयी , या ये समझ लीजिये कि इससे पहले मैंने ब्लॉगिंग पे ध्यान देना उचित समझा , लेकिन अब फेसबुक के पाठकों के बिना काम नहीं चल रहा है , जिसके पीछे काफी शिकायते मुझको उठानी पड़ी - तो चलिए अब जान भी लेते हैं कि ये विजेट कैसे बनायी जाए व अपने ब्लॉग पर कैसे इसे स्थापित करें -
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...